scriptसीएनजी किट की तरह गाड़ियों में लगेगी इलेक्ट्रिक किट, जानें खर्च, माइलेज और नियम | Electric kit install in diesel car as cng in petrol car | Patrika News

सीएनजी किट की तरह गाड़ियों में लगेगी इलेक्ट्रिक किट, जानें खर्च, माइलेज और नियम

locationलखनऊPublished: Dec 03, 2021 09:26:19 am

Submitted by:

Prashant Mishra

पेट्रोल गाड़ियों में जिस तरह से सीएनजी किट लगती है उसी तरह से डीजल गाड़ियों में इलेक्ट्रिक किट भी लगती है। हालांकि, अभी तक यूपी में डीजल गाड़ियों में इलेक्ट्रिक किट लगाने की सुविधा शुरू नहीं हुई है कई अन्य प्रदेशों में डीजल गाड़ियों में इलेक्ट्रिक किट लगाने का काम शुरू हो गया है।

car.jpg
लखनऊ. बढ़ते हुए प्रदूषण व डीजल पेट्रोल की कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक कारों लोगों की पसंद बनी हुई है। इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल व डीजल कार की अपेक्षा अधिक होती है जिससे अभी कम लोग इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं। जो लोग इलेक्ट्रिक की नई कार नहीं खरीदना चाहते है पर इलेक्ट्रक कार के उपयोग से ईंधन पर खर्च होने वाले पैसों को बचाना चाहते हैं उनके लिए इलेक्ट्रिक किट का ऑपशन मौजूद है।
डीजल गाड़ी में लगती है इलेक्ट्रिक किट

पेट्रोल गाड़ियों में जिस तरह से सीएनजी किट लगती है उसी तरह से डीजल गाड़ियों में इलेक्ट्रिक किट भी लगती है। हालांकि, अभी तक यूपी में डीजल गाड़ियों में इलेक्ट्रिक किट लगाने की सुविधा शुरू नहीं हुई है कई अन्य प्रदेशों में डीजल गाड़ियों में इलेक्ट्रिक किट लगाने का काम शुरू हो गया है।
जानें कितने में लगती है इलेक्ट्रिक किट

दिल्ली सरकार ने 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक किट लगाने की अनुमति दी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि डीजल गाड़ियों में इलेक्ट्रिक किट लगाना कितना महंगा है और इससे क्या फायदे होंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डीजल गाड़ियों में इलेक्ट्रिक किट लगवाने में लगभग पांच लाख का खर्च आता है। इससे गाड़ी की रेंज एक बार चार्ज करने के बाद 200 से 250 किलोमीटर की होती है। कुछ राज्यों में मारुति स्विफ्ट जैसी गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक किट लगाने का काम किया जा रहा है।
कार की तरह महंगी है किट

डीजल गाड़ियों में इलेक्ट्रिक किट लगवाना काफी महंगा है ऐसे में लोग सामान्यता पुरानी गाड़ी को बेचकर नई गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं लेकिन तमाम ऐसे लोग भी हैं जो पुरानी गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक किट लगवाना चाहते हैं और एक बार इन्वेस्ट कर हर महिने पैट्रोल व डीजल पर खर्च हानो वाले पैसों की बचत करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो