scriptयूपी में अगस्त से इतनी महंगी हो जाएगी बिजली -ये हो सकती हैं Electricity bill की दरें | electricity rate may be hike from next month of August in UP | Patrika News
लखनऊ

यूपी में अगस्त से इतनी महंगी हो जाएगी बिजली -ये हो सकती हैं Electricity bill की दरें

यूनिट वर्तमान दर (रुपये) प्रस्तावित दर (रुपये) 0-150 4.90 6.20 151-300 5.40 6.50 301-500 6.20 7.00 500 के ऊपर 6.50 7.50
 

लखनऊJul 15, 2019 / 11:27 am

Anil Ankur

Electric meter on the wall

दूनी के धारोली स्थित बाबा बैरवा की ढाणी में खम्भे के उपरी छोर पर कार्मिकों की ओर से लगाए बिजली मीटर।


लखनऊ। यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए सबसे बुरी खबर यह है कि यूपी में अलगे महीने से बिजली के दाम बढऩे जा रहे हैं। राज्य विद्युत नियामक आयोग अगस्त के पहले हफ्ते में 2019-20 के लिए नए बिजली टैरिफ का ऐलान कर सकता है। आयोग के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक, बिजली दर प्रस्ताव पर सुनवाई पूरी होने के एक हफ्ते के भीतर नई दरों का ऐलान हो जाएगा। बिजली की कीमत में 15 से 18 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

क्या है वास्तविक प्रस्ताव
बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पावर कॉरपोरेशन ने नियामक आयोग को दिया है। उसमें शहरी मीटर्ड उपभोक्ताओं के साथ, ग्रामीण किसानों की बिजली दरों में भी बढ़ोतरी की बात कही गई है। घरेलू शहरी उपभोक्ताओं का फिक्स्ड चार्ज 100 रुपये प्रति किलोवॉट से बढ़ाकर 110 रुपये प्रति किलोवॉट करने का प्रस्ताव दिया गया है। अभी बीपीएल घरेलू उपभोक्ताओं से प्रति किलोवॉट 50 रुपये फिक्स्ड चार्ज लिया जाता है। इसे बढ़ाकर 75 रुपये प्रति किलोवॉट करने का प्रस्ताव कॉरपोरेशन ने दिया है।
रेग्युलेटरी सरचार्ज से मिलेगी राहत

नए टैरिफ में बिजली उपभोक्ताओं को नए सिरे से राहत देने की तैयारी है। इस बार बिजली बिल में लगने वाले रेग्युलेटरी सरचार्ज से राहत मिल सकती है। राज्य विद्युत नियामक आयोग रेग्युलेटरी सरचार्ज की व्यवस्था पूरी तरह खत्म कर सकता है। घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट को 0.50त्न से बढ़ाकर 5त्न तक किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में 17 जुलाई से शुरू होगी सुनवाई होगी। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। 17 जुलाई को कानपुर और 18 जुलाई को लखनऊ में जनसुनवाई होगी। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत आगरा में 25 जुलाई को, जबकि नोएडा में 26 और वाराणसी में 31 जुलाई को जनसुनवाई होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो