योगी सरकार से भी ज्यादा हुए थे मुलायम सिंह सरकार में एनकाउंटर, मायावती भी आगे
लखनऊPublished: Mar 17, 2023 04:56:42 pm
Encounters in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने एनकाउंटर नीति की चर्चा के बीच बीते 6 सालों में हुई पुलिस मुठभेड़ का आंकड़ा जारी किया है।


तस्वीर में ऊपर- अखिलेश यादव(लाल टोपी में) और योगी आदित्यनाथ(भगवा कपड़ो में) नीचे मायावती और मुलायम सिंह यादव))
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद इसमें शामिल बताए गए दो आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। योगी सरकार बीते 6 साल से लगातार एनकाउंटर नीति के लिए चर्चा में है। बीते 6 साल में प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं।