scriptयोगी सरकार से भी ज्यादा हुए थे मुलायम सिंह सरकार में एनकाउंटर, मायावती भी आगे | Encounters in UP over 10000 in Yogi Govt Know About SP BSP Govts | Patrika News

योगी सरकार से भी ज्यादा हुए थे मुलायम सिंह सरकार में एनकाउंटर, मायावती भी आगे

locationलखनऊPublished: Mar 17, 2023 04:56:42 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Encounters in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने एनकाउंटर नीति की चर्चा के बीच बीते 6 सालों में हुई पुलिस मुठभेड़ का आंकड़ा जारी किया है।

Akhilesh yogi adityanath

तस्वीर में ऊपर- अखिलेश यादव(लाल टोपी में) और योगी आदित्यनाथ(भगवा कपड़ो में) नीचे मायावती और मुलायम सिंह यादव))

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद इसमें शामिल बताए गए दो आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। योगी सरकार बीते 6 साल से लगातार एनकाउंटर नीति के लिए चर्चा में है। बीते 6 साल में प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं।

योगी सरकार के 6 सालों में यूपी पुलिस ने 179 अपराधियों को मारने का दावा किया है। सरकार काफी आक्रामक तरीके से अपनी इस नीति को रखती है और इसका बचाव भी करती है।


बीते 20 साल में रहे 4 सीएम

मुठभेड़ में मारे गए लोगों की संख्या में मौजूद सरकार पूर्व की अखिलेश यादव से काफी आगे हैं। वहीं मुलायम सिंह और मायावती की सरकार से पीछे दिखती है। 2003 से अब तक की सरकारों में हुए एनकाउंटर्स के आंकड़े यही दिखाते हैं।

2003 से अब तक उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और भाजपा की सरकारें रही हैं। मुलायम सिंह, मायावती, अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ सीएम रहे हैं। इन चारों में सबसे पहले बात योगी आदित्यनाथ सरकार की कर लेते हैं।

योगी सरकार में 10,814 एनकाउंटर
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 में भाजपा की सरकार बनी थी। छह साल से योगी आदित्यनाथ सीएम हैं। इन 6 सालों में यूपी पुलिस ने 10,814 एनकाउंटर किए। इसमें 179 अपराधी मारे गए। इनमें 2 5 लाख के इनामी भी थे।

बीते 6 साल में मेरठ जोन में सबसे ज्यादा 3,152 एनकाउंटर हुए, जिनमें 63 अपराधी मारे गए। इन एनकाउंटरों में 23,069 बदमाशों को गिरफ्तार किया। साथ ही 4,911 अपराधी गोली लगने से घायल हुए। इन मुठभेड़ों में 13 पुलिसकर्मियों की जान गई और 1424 पुलिसकर्मी घायल हुए।

adg.jpg
उत्तर प्रदेश के ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार IMAGE CREDIT:

अखिलेश सरकार में 4,359 एनकाउंटर
अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक मुख्यमंत्री रहे। समाजवादी पार्टी की 5 साल की सराकर में 4,359 एनकाउंटर हुए। इनमें 40 अपराधी मारे गए और 11,963 को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। अखिलेश सरकार के दौरान मुठभेड़ों में 8 पुलिसकर्मियों की जान गई और 150 घायल हुए।

यह भी पढ़ें

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े 3 सवाल, जिनसे लगता है कुछ है जो हमें दिख नहीं रहा


मायावती और मुलायम सिंह सरकार में योगी सरकार से ज्यादा एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश में 2007 से 2012 तक मायावती और उनसे पहले 2003 से 2007 तक मुलायम सिंह यादव सीएम थे। मुलायम सिंह यादव और मायावती की सरकार में योगी आदित्यनाथ सरकार के मुकाबले ज्यादा अपराधी एनकाउंटरों में मारे गए।

मायावती की सरकार में 261 अपराधी मुठभेड़ों में मारे गए थे। जो योगी सरकार के 6 सालों के कार्यकाल से करीब 100 ज्यादा हैं। वहीं मुलायम सिंह सरकार के 4 साल में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए थे। 2003 से 2007 तक उनके सीएम रहते रिकॉर्ड 499 अपराधियों को पुलिस ने मारा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो