Scam: VRS लेने के बाद भी ले रहे थे सैलरी, सरकारी खजाने में सेंधमारी करने वाले 299 कर्मचारी रडार पर, ऐसे खेला खेल
लखनऊPublished: Jul 25, 2023 12:34:23 pm
Scam: हाल ही में खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश सरकार के आवास विकास विभाग के तमाम इंजीनियर कई साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का लाभ उठाने के बावजूद वेतन के साथ-साथ अन्य लाभ उठा रहे थे।
लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के आवास-विकास विभाग में बड़ी सेंधमारी का मामला पकड़ में आया है। हाल ही में यूपी सरकार को पता चला कि विभाग में कई ऐसे इंजिनियर, जिन्होंने सालों पहले VRS यानी कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी, वह अभी भी वेतन और अन्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। उनके नाम विभाग के रिकॉर्ड लिस्ट से नहीं हटाए गए थे और इस बात का उन्होंने सालों तक लाभ लिया। मामला संज्ञान में आते ही विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अवैध रूप से सरकारी खजाने से ली गई राशि को वसूली करने का आदेश जारी कर दिया है। अब ऐसे इंजीनियरों की सूची बनाई जा रही है।