scriptएमिटी में लगी स्वरोजगार की संभावनाओं को तलाशने की कार्यशाला | Patrika News
लखनऊ

एमिटी में लगी स्वरोजगार की संभावनाओं को तलाशने की कार्यशाला

4 Photos
6 years ago
1/4

बायो इंटरप्रन्योरशिपः अपकमिंग एवेन्यूज विषयक इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त, जिला उद्योग एवं उद्यम संवर्धन केन्द्र, बाराबंकी, कंचन सुबोध ने दीप जलाकर किया।

2/4

इस अवसर पर सीमैप लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक, डा. दिनेश कुमार, सहायक आयुक्त, जिला उद्योग एवं उद्यम संवर्धन केन्द्र, बाराबंकी शिवानी सिंह, निदेशक एवं डीन शोधकार्य विज्ञान एवं तकनीकि, एमिटी विवि उप्र. डा. कमर रहमान, अध्यक्ष एमिटी विविउप्र. के सलाहकार, सेवानिवृत्त मेजर जनरल केके ओहरी(एवीएसएम), विभागाध्यक्ष एमिटी इंस्टीट्यूट आफ बायोटैक्नालाजी, डा. जेके श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

3/4

कार्यशाला में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को स्व रोजगार के बारे में बताते हुए कहा कि स्व रोजगार आज के समय की जरूरत है। भले ही संगठित और गैर संगठित क्षेत्रों सहित सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर कम हुए हो परन्तु स्वरोजगार का क्षेत्र आज असीम संभावनाओं वाला क्षेत्र बनकर उभरा है। उन्होने बताया कि, विभिन्न उद्योगों से जुडकर अपना स्वयं का उद्यम विकसित किया जा सकता है जिससे न केवल अपने लिए बल्कि कई और लोगों के लिए भी रोजगार सृजन किया जा सकता है।

4/4

कार्यशाला में इंटरप्रन्योरशिप और स्वरोजगार से जुड़े विषयों पर कई व्याख्यान हुए। जिसमें स्वरोजगार के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रतिभागियों ने विषेशज्ञों से संवाद कर अपनी जिज्ञासा भी शांत की।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.