scriptEx Director General of Police DG Dinesh Sharma shot himself with his licensed revolver | Retired DG Dinesh Sharma Update: मैं अपनी ताकत और स्वास्थ्य खोता जा रहा हूं यह सुसाइड नोट में लिखकर सेवानिवृत्त आईजी ने गोली मार लिया | Patrika News

Retired DG Dinesh Sharma Update: मैं अपनी ताकत और स्वास्थ्य खोता जा रहा हूं यह सुसाइड नोट में लिखकर सेवानिवृत्त आईजी ने गोली मार लिया

locationलखनऊPublished: Jun 06, 2023 12:41:22 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

Lucknow Ex. DG Dinesh Sharma Update: परिवार वालो का रो- रो कर बुरा हाल है, किसी को समझ में नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हुआ किया।

Retired DG Dinesh Sharma Update
Retired DG Dinesh Sharma Update
DG Dinesh Sharma Update: लखनऊ में मंगलवार सुबह एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई। जब यूपी के रिटायर्ड डीजीपी दिनेश शर्मा ने गोमती नगर में खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली से उड़ा लिया। उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या की है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। गोमती नगर के विशाल खंड दो की ये घटना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.