scriptरिटार्यड पीसीएस अधिकारी के बेट की चाकू मार के हत्या, दो पुलिस कर्मी भी घायल | Ex PCS officer son murdered at Barabanki | Patrika News

रिटार्यड पीसीएस अधिकारी के बेट की चाकू मार के हत्या, दो पुलिस कर्मी भी घायल

locationलखनऊPublished: May 08, 2022 01:29:27 pm

Submitted by:

Prashant Mishra

पूरी वारदात बाराबंकी में देवा थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबे के पास की है। जिसमें लखनऊ की चिनहट कोतवाली के मटियारी में रहने वाले करीब 25 वर्षीय सुयश सिंह पुत्र घनश्याम सिंह की मौत हो गई। सुयश को बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में चिनहट-देवा मार्ग पर स्थित रामस्वरूप युनिवर्सिटी से कुछ दूरी पर एक ढाबे के सामने कुछ लोगों ने चाकू मार कर गंभीर घायल कर दिया।

suyash.jpg
बाराबंकी. बाराबंकी में श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी के पास दो गुटों में एक ढाबे के पास खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष में एक गुट ने दूसरे गुट के दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल है। हमले में मृतक का नाम सुयश सिंह है जबकि घायल छात्र का नाम आलोक सिंह। सुयश सिंह श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी से दो साल पहले पासआउट हो चुका था। जानकारी के मुताबिक श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम था, जिसमें वह शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान यह वारदात हुई है।
देवा थाने का है मामला

पूरी वारदात बाराबंकी में देवा थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबे के पास की है। जिसमें लखनऊ की चिनहट कोतवाली के मटियारी में रहने वाले करीब 25 वर्षीय सुयश सिंह पुत्र घनश्याम सिंह की मौत हो गई। सुयश को बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में चिनहट-देवा मार्ग पर स्थित रामस्वरूप युनिवर्सिटी से कुछ दूरी पर एक ढाबे के सामने कुछ लोगों ने चाकू मार कर गंभीर घायल कर दिया। सुयश की जिला चिकित्सालय बाराबंकी में इलाज दौरान शनिवार की रात करीब 10 बजे मौत हो गई। कयास लगाये जा रहे हैं कि यह वारदात दो गुटों में किसी बात हुई। जिसमें एक गुट ने दूसरे गुट पर जानलेवा हमला किया है। जिसमें सुयश की मौत हो गई।
पीसीएस अधिकारी का बेटा है सुयश

मृतक सुयश के पिता सेवानिवृत्ति पीसीएस अधिकारी हैं। सुयश दो साल पहले राम स्वरूप युनिवर्सिटी से पासआउट हो चुका था। जानकारी के मुताबिक श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम था, जिसमें वह शामिल होने जा रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सुयश को जिला अस्पताल पहुंचाकर लौट रहे नगर कोतवाली के दो सिपाही राज कुमार पांडेय और जयश राम यादव की बाइक, बेसहारा पशु से कोतवाली बाराबंकी के पास टकरा गई। इस हादसे में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों में से एक गंभीर घायल को हालात खराब होने के चलते जिला अस्पताल बाराबंकी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी

बाराबंकी के प्रभारी पुलिस अधीक्षक एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि राम स्वरूप युनिवर्सिटी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम था। जानकारी के मुताबिक सुयश सिंह वहीं जा रहा था। इसी दौरान एक ढाबे के सामने उसपर जानलेवा हमला हुआ है। वहीं इस वारदात की जानकारी होने पर श्रीरामस्वरूप युनिवर्सिटी के बाहर सड़क किनारे बनी गदिया पुलिस चौकी प्रभारी सुब्बा सिंह ने सुयश को उठाकर पहले सीएचसी देवा भिजवाया। वहां से उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां सुयश की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं राजा भैया और अक्षय प्रताप सिंह के बीच गहरी दोस्ती का राज

सड़क दुर्घटमा में पुलिस कर्मी हुए जखमी

जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर दोनों सिपाही राज कुमार पांडेय और जयश राम लौट रहे थे तभी बेसहारा पशु से उनकी बाइक टकराने से गंभीर घायल हो गए। जिसमें से एक को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो