scriptपूर्व पीएम अटल की अस्थि कलश यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ | Ex PM Atal Bihari Vajpayee Ashes Kalash reached Lucknow | Patrika News
लखनऊ

पूर्व पीएम अटल की अस्थि कलश यात्रा में उमड़ी भारी भीड़

लोग जब तक सूरज-चांद रहेगा, अटल तेरा नाम रहेगा, के नारे लगा रहे थे।
 

लखनऊAug 23, 2018 / 03:51 pm

Ashish Pandey

kalas yatra

पूर्व पीएम अटल की अस्थि कलश यात्रा में उमड़ी भारी भीड़

लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से तीन बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश गुरुवार को राजधानी पहुंचा।अस्थि कलश लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर महेंद्र नाथ पांडेय पहुंचे। अस्थि कलश चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर करीब दिन में डेढ़ बजे पहुंचा। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी कलश यात्रा की अगवानी करने पहुंचे थे। इसके बाद अस्थि कलश निर्धारित मार्ग से रथ पर भाजपा कार्यालय पहुंचा। इससे पहले अस्थि कलश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
भारी भीड़ अपने लोकप्रिय नेता के अंतिम दर्शन को उत्सुक दिखी
भारी बरसात के बाद भी यहां पर अस्थि कलश रथ यात्रा के दौरान सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ अपने लोकप्रिय नेता के अंतिम दर्शन को उत्सुक दिखी। लोग जब तक सूरज-चांद रहेगा, अटल तेरा नाम रहेगा, के नारे लगा रहे थे। अस्थि कलश रथ पर राजनाथ सिंह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा तथा योगी सरकार के कई मंत्री भी रथ के साथ थे।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे

लखनऊ के सांसद और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व डाक्टर महेंद्र नाथ पांडेय विशेष विमान से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश लेकर यहां पहुंचे। विमान में अटल बिहारी वाजपेयी के दामाद रंजन भट्टाचार्य, बेटी नमिता, पोती निहारिका के साथ उनके भांजे अनूप मिश्रा भी दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। ये सभी यहां पर झूलेलाल पार्क में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। श्रद्धांजलि सभा के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गोमती नदी में प्रवाहित किया जाएगा।
झूलेलाल पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थि कलश को गोमती नदी में विसर्जित किया जाएगा।

Home / Lucknow / पूर्व पीएम अटल की अस्थि कलश यात्रा में उमड़ी भारी भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो