(Minister Nitin Agarwal statement ) हरदोई में प्रथम ब्लाक स्वास्थ्य मेले का मंत्री ने किया उदघाटन इस अवसर पर मंत्री ने कोरोना काल में दृढ़ निश्चय के अन्तर्गत कोरोना पीड़ितों की देखरेख व सेवा करने पर चिकित्सकों सहित सभी चिकित्सा परिवार को बधाई देते कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है संचारी रोगों के प्रति लोग जागरूक हो और ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले ब्लाक स्वास्थ्य मेला में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवायें प्राप्त करें ।
जो भी घटना में दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी (Minister Nitin Agarwal statement ) दिल्ली की हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में हिंसा गंभीर घटना है । केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से देख रही है । उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने भी इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं । (Minister Nitin Agarwal statement ) कहाकि गृह मंत्री के निर्देश भी है कि इस पर कार्यवाही की जाए इस मामले में जो भी दोषी है उस पर सख्त कार्यवाही जरूर की जाएगी ।
इसे भी पढ़े: Alert : यूपी के मंदिरों और धार्मिक स्थलों की बढ़ाई जा रही सुरक्षा