scriptFall in love with a 25 year old boy at age of 40 | तू 40 बरस की, मैं 25 बरस का... प्यार में नहीं आ रही उम्र की सीमा | Patrika News

तू 40 बरस की, मैं 25 बरस का... प्यार में नहीं आ रही उम्र की सीमा

locationलखनऊPublished: Dec 25, 2022 07:42:39 am

Submitted by:

Ritesh Singh

प्यार की कोई उम्र नहीं होती वह कब हो जाता हैं ये पता ही नहीं चलता। डॉ मनोवैज्ञानिक की माने तो एक समय का प्यार अच्छा होता है। यही जब समाज और परिवार के दायरे से अलग हो तो हानिकारक।

अफेयर कोई अपराध नहीं
अफेयर कोई अपराध नहीं
"ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का बंधन" गजल गायक स्वर्गीय जगजीत सिंह का यह गीत आज भी आप सभी के जुबां पर होगा। मगर इस गाने को कई लोगों ने अपने जीवन में उतार लिया है। प्यार के आगे उनके लिए उम्र महज एक नम्बर बनकर ही रह गया है। राजधानी के कैसरबाग स्थित परिवार कल्याण बोर्ड में इन दिनों कई ऐसे मामले आ रहे हैं जहां कम उम्र के लड़के को अपने से दोगुनी शादी शुदा महिला से प्यार हो गया है, तो कहीं कम उम्र की लड़की को अपने पिता के उम्र के बराबर पुरुष से प्यार है। ऐसे में कई परिवार दरक रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.