तू 40 बरस की, मैं 25 बरस का... प्यार में नहीं आ रही उम्र की सीमा
लखनऊPublished: Dec 25, 2022 07:42:39 am
प्यार की कोई उम्र नहीं होती वह कब हो जाता हैं ये पता ही नहीं चलता। डॉ मनोवैज्ञानिक की माने तो एक समय का प्यार अच्छा होता है। यही जब समाज और परिवार के दायरे से अलग हो तो हानिकारक।


अफेयर कोई अपराध नहीं
"ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का बंधन" गजल गायक स्वर्गीय जगजीत सिंह का यह गीत आज भी आप सभी के जुबां पर होगा। मगर इस गाने को कई लोगों ने अपने जीवन में उतार लिया है। प्यार के आगे उनके लिए उम्र महज एक नम्बर बनकर ही रह गया है। राजधानी के कैसरबाग स्थित परिवार कल्याण बोर्ड में इन दिनों कई ऐसे मामले आ रहे हैं जहां कम उम्र के लड़के को अपने से दोगुनी शादी शुदा महिला से प्यार हो गया है, तो कहीं कम उम्र की लड़की को अपने पिता के उम्र के बराबर पुरुष से प्यार है। ऐसे में कई परिवार दरक रहे हैं।