भारत और इंग्लैंड के मैच को लेकर चाहने वालो में दिखा उत्साह, पहुंच गए इकना स्टेडियम
लखनऊPublished: Oct 29, 2023 12:40:44 pm
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रौनक देखने लायक है देश विदेश से लोग भारत और इंग्लैंड का विश्वकप मैच देखने के लिए लगातार आ रहे है।आसपास के होटल एक हफ्ते पहले ही फूल हो चुके थे।


इकाना में देश और यूपी के कई दिग्गज देखेंगे मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला आज है दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से शुरू हो जाएगा भारत और इंग्लैंड का मैच । देश - विदेश से साथ ही कई राज्यों से मैच देखने लोग लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंच रहे हैं। स्टेडियम के बाहर सुबह से ही भीड़ जुटना शुरू हो गयी है।