नुकसान से बचना चाहते हैं तो, ज़रूर जान लें FASTag के ये नियम
लखनऊPublished: Mar 29, 2022 07:11:50 pm
फास्टैग को लेकर कई नियम भी बनाए गए हैं। जिन्हें शायद आप न जानते हों मगर इन नियमों को आपको जानना जरूरी है। अगर आप इन नियमों को नहीं जानते हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। अगर आप फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको इससे जुड़े नियमों के बारे में बताएंगे।


नुकसान से बचना चाहते हैं तो, ज़रूर जान लें FASTag के ये नियम
Must Know FASTag Rules: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे इसके अलावा यूपी में अभी कई एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। यूपी में इतने एक्सप्रेसवे और हाईवे हो गये हैं कि अब हर आदमी उसी से सफर कर रहा है। हाँलाकि इन एक्सप्रेस-वे और टोल रोड पर सफर के दौरान आपको टोल प्लाजा से गुजरना होता है। इन टोल प्लाजा से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के लिए FASTag ज़रूरी कर दिया गया है। इसी वजह से अब करीब-करीब सभी गाड़ियों में FASTag लग चुके हैं।