लखनऊ

बेटे की हरकतों से परेशान होकर पिता ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

बढ़ें मां बाप को अगर उनके बच्चे छोड़ दें तो इससे बड़ा दुर्भाग्य उनके लिए और कुछ नहीं हो सकता।

लखनऊOct 14, 2017 / 11:49 am

आकांक्षा सिंह

लखनऊ. बढ़ें मां बाप को अगर उनके बच्चे छोड़ दें तो इससे बड़ा दुर्भाग्य उनके लिए और कुछ नहीं हो सकता। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ में सामने आया है। राजधानी के ठाकुरगंज के रहने वाले बुजुर्ग रामशंकर ने अपने पुत्र की उपेक्षा से क्षुब्ध होकर खुदखुशी कर ली।

मामला बृहस्पतिवार की रात का है, जब ठाकुरगंज के नवजगंज निवासी रामशंकर ने अपनी परेशान को कागज में लिखकर फांसी लगा ली। उन्होंने सुसाइड नोट पर लिखा था कि “मैं बड़े अफ़सोस के साथ लिख रहा हूँ कि मेरा बेटा पैसा लेकर चला गया। मेरे पड़ियों ने मेरी खूब देखभाल की, इसलिए मेरा शव उन्हें ही सौंपा जाए…।”

यह भी पढ़ें – अयोध्या की दिवाली : श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों पर होगा राम राज्याभिषेक का सजीव प्रदर्शन

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज दीपक दुबे ने बताया कि कमरे में सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में रामशंकर ने लिखा कि “मैं बड़े अफ़सोस के साथ लिख रहा हूँ कि मेरा बेटा पैसा लेकर चला गया। मेरे पड़ियों ने मेरी खूब देखभाल की, इसलिए मेरा शव उन्हें ही सौंपा जाए…।”

रामशंकर रसोई गैस के सिलेंडर की रिफिलिंग का काम करते थे। इसके बाद आर्थिक तंगी का दौर शुरू हुआ। कुछ दिनों तक इकलौता बेटा चेतन साथ रहा। बाद में वह अपने परिवार के साथ अलग रहने लगा। रामशंकर को पड़ोसियों की मदद से खाना पीना व दवा उपलब्ध हो जाती थी। लेकिन आर्थिक तंगी व बीमारी से परेशान रामशंकर ने बृहस्पतिवार की रात फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया। सुबह काफी देर तक रामशंकर बाहर नहीं दिखे तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा। अंदर रामशंकर का शव लटक रहा था। यह देखकर पड़ोसियों ने पुलिस व बेटे चेतन को मौत की सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की कार्रवाई की जाएगी।

Home / Lucknow / बेटे की हरकतों से परेशान होकर पिता ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.