scriptलखनऊ के चिड़ियाघर दिखा कोरोना का खौफ,देखिये नज़ारा | fear of Corona showing zoo of Lucknow | Patrika News

लखनऊ के चिड़ियाघर दिखा कोरोना का खौफ,देखिये नज़ारा

locationलखनऊPublished: Jun 10, 2021 05:55:29 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

अपनी सुरक्षा के लिए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन जरूरी है।

fear of Corona showing zoo of Lucknow

fear of Corona showing zoo of Lucknow

लखनऊ , प्रदेश के सभी जनपदों में कोरोना 600 से कम सक्रिय मामलों को चलते यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों से आंशिक कर्फ्यू हटा दिया है। ऐसे में लखनऊ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी खोल दिए गए हैं। लेकिन पर्यटकों के अंदर कोरोना का खौफ इस तरह अभी भी बना हुआ है कि वह अभी भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाना पसंद नहीं कर रहे हैं।
करीब 40 दिन बाद लखनऊ का चिड़ियाघर लोगों के लिए खोल दिया गया है। लोगो को कोविद-19 का पालन करते हुए। चिड़िया घर घूम सकते है। बावजूद इसके अभी यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों का यह भी कहना है कि जिस तरह से पूर्व में यहां पर भीड़ और मनोरंजन होता था वैसा कुछ भी इन दिनों देखने को नही मिल रहा है। हालांकि इतने दिनों बाद घर से निकलने पर लोगो में ख़ुशी का माहौल है। उनका कहना है कि सरकार ने कोरोना कर्फ्यू भले ही हटा दिया हो। लेकिन संक्रमण से अपनी सुरक्षा के लिए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन जरूरी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81ved3
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो