अब सर्दी में नहीं लगेगी आपको ठंड, पहने इस खास धागे से बने कपड़े
लखनऊPublished: Nov 08, 2023 02:34:26 pm
सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में लोगों ने खुदको ठंडक से बचाने के लिए ऊनी कपड़ों की खरीदारी शुरू कर दी है।
भारत में रेशम के चार प्रकार पाए जाते हैं - शहतूती रेशम, एरी रेशम, टसर रेशम और मुगा रेशम। मुगा रेशम सभी में सबसे महंगा होता है और इसका रंग गोल्डन होता है।
मुगा रेशम की खासियतें
मुगा रेशम के कपड़े बेहद सॉफ्ट और खूबसूरत होते हैं, जिससे इसकी डिमांड विदेशों में है। साथ ही डिमांड की बढ़ने की भी संभावनाएं हैं।