scriptबच्चों को अच्छे संस्कार देना विद्यालय के साथ परिवार की भी जिम्मेदारी-डा0 नीरज बोरा | Patrika News
लखनऊ

बच्चों को अच्छे संस्कार देना विद्यालय के साथ परिवार की भी जिम्मेदारी-डा0 नीरज बोरा

4 Photos
6 years ago
1/4

लखनऊ , सेंट जोजफ विद्यालय समूह के आई.सी.एस.ई. एवं आई.एस.सी. के मेधावी छात्र-छात्राओं को ठाकुरगंज स्थित शाखा के गौतम बुद्व सभागार में मेधावी सम्मान समारोह-2018 में बड़ी ही धूमधाम से सम्मानित किया गया। इस समारोह में मधावियों को साइकिलें, ट्राली बैग, एयर बैग, नकद पुरस्कार, छात्रवृत्ति के चेक, शील्ड, मोमेन्टो, मेडल आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

2/4

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डा0, नीरज बोरा ने उपस्थित होकर मेधावियों को अपने कर-कमलों से सम्मानित किया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में जी0 बी0 पटनायक (रिटायर्ड आई0 ए0 एस0 एवं चेयरमैन उत्तर प्रदेश जल निगम), अरविन्द गुप्ता (भुतपूर्व सदस्य यू0 पी0 पी0 एस0 सी0), प्रो0 शीला मिश्रा (विभागाध्यक्ष, सांख्यिकी लखनऊ विश्वविद्यालय) उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त स्क्वाइडन लीडर (रिटायर्ड) राखी अग्रवाल एवं मेजर एस0 उनियाल ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढ़ाई।

3/4

अतिथियों का स्वागत सेंट जोजफ समूह की संस्थापक चेयरपर्सन पुष्पलता अग्रवाल ने बुके एवं स्मृति चिह्न प्रदान करके किया। तत्पश्चात समारोह विधिवत् शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुआ।

4/4

इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा विद्यालय की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को पुरस्कार के रूप में साइकिलें, सूटकेस, ट्राली बैग, एयर बैग, ट्राफी, शील्ड तथा छात्रवृत्ति के चेक व प्रमाण-पत्र आदि प्रदान कर उनके माता-पिता सहित सम्मानित किया गया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.