scriptfine of 1 lakh will be imposed on unrecognized schools | UP News: बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिकंजा कसेगी सरकार, 1 लाख का लगेगा जुर्माना | Patrika News

UP News: बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिकंजा कसेगी सरकार, 1 लाख का लगेगा जुर्माना

locationलखनऊPublished: Sep 24, 2023 03:17:22 pm

Submitted by:

Aman Pandey

UP News: उत्तर प्रदेश में बिना मान्यता के चलने वाले स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी की शुरू हो गई है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

fine of 1 lakh will be imposed on unrecognized schools
UP News: यूपी में स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने की रणनीति पर काम कर रही योगी सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। यूपी सरकार ने राज्य में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने और कानूनी कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, राज्य सरकार 10 अक्टूबर तक राज्य के सभी जिलों में एक व्यापक अभियान चलाएगी। इस अभियान के जरिए ऐसे स्कूलों की पहचान की जा सकेगी, जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। मान्यता रद होने वाले स्कूलों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.