scriptfir against army soldier for molesting colonel daughter in moving car in lucknow | Lucknow : कर्नल की बेटी से चलती कार में सेना के जवान ने की छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज | Patrika News

Lucknow : कर्नल की बेटी से चलती कार में सेना के जवान ने की छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज

locationलखनऊPublished: Oct 13, 2022 11:39:14 am

Submitted by:

lokesh verma

लखनऊ में सेना के कर्नल की बेटी से चलती कार में छेड़छाड़ हुई है। कर्नल की 21 वर्षीय बेटी ने सेना के जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। colonel daughter

fir-against-army-soldier-for-molesting-colonel-daughter-in-moving-car-in-lucknow.jpg
सेना के एक कर्नल की बेटी से चलती कार में सेना के जवान द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कर्नल की 21 वर्षीय बेटी का आरोप है कि वह 7 अक्टूबर को अपनी निजी कार से कैंट स्थित सेना के क्वार्टर से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रही थी। इसी दौरान कार चला रहे सेना के जवान ने उसके साथ छेड़छाड़ की। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.