लोगों को लखनऊ में मिली है फांसी की सजा Up crime news: बच्चों के साथ होने वाले अपराधों का आलम यह है कि पिछले एक साल में राजधानी लखनऊ में बच्चों के साथ गंभीर अपराध करने वाले तीन लोगों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। इसके बावजूद भी मानसिक रूप से बीमार अपराधी बच्चियों को शिकार बना रहे है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है।
विरोध में छात्रा ने मचाया शोर राजधानी लखनऊ में छात्रा को घर से स्कूल तक ले जाने वाला ई-रिक्शा चालक ने उसे रास्ते में छेड़छाड़ करनी शुरू की। छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसे ई-रिक्शा चालक धमकाने लगा। बृहस्पतिवार को जब ई-रिक्शा चालक ने छात्रा के साथ बदसलूकी की तो छात्रा ने शोर मचाया। जिसके बाद जब स्थानीय लोगों ने चालक की करतूत जानी तो उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने छात्रा के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: होली पर करना है सफर तो इन ‘होली स्पेशल ट्रेनों’ में बुक कराएं सीट, आसानी से मिलेगा रिजर्वेशन यह है पूरा मामला प्रभारी निरीक्षक विकास नगर आनंद कुमार तिवारी के मुताबिक आजाद नगर निवासी मोहम्मद याकूब ई-रिक्शा चालक है। वह कई छात्रों को स्कूल भी छोड़ता था उसने बृहस्पतिवार को 17 वर्ष की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। पीड़िता के शोर मचाने पर मदद के लिए पहुंचे राहगीरों ने ई-रिक्शा चालक को दबोच कर उसकी धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद छात्रा ने अपने घर वालों को सूचना दी। देर शाम को परिवारी जन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी याकूब ने कुबूल किया कि वह कई छात्रों के साथ इस तरह की अश्लील हरकतें करता रहता था।