bell-icon-header
लखनऊ

गायत्री प्रसाद प्रजापति को एक और बड़ा झटका, बेटे सहित चार के खिलाफ एफआईआर

समाजवादी सरकार में खनन मंत्री रहे रेप के आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति को एक और बड़ा झटका लगा है।

लखनऊSep 23, 2019 / 11:13 am

आकांक्षा सिंह

गायत्री प्रसाद प्रजापति को एक और बड़ा झटका, बेटे सहित चार के खिलाफ एफआईआर

लखनऊ. समाजवादी सरकार में खनन मंत्री रहे रेप के आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति को एक और बड़ा झटका लगा है। उनके के बेटे समेत चार लोगों पर रेप पीड़िता की बेटी को बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि शनिवार को सुरक्षा की गुहार लेकर डीआईजी से मिलने जा रही दुष्कर्म पीड़िता की बेटी को प्रजापति के बेटे और उसके चार साथी कार में घसीट ले गए। उसके साथ अश्लील हरकत की और जान से मारने की धमकी दी। राहगीरों के पहुंचने पर पीड़िता ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई।

पीड़िता की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर

युवती के मुताबिक उसकी मां ने गायत्री प्रसाद प्रजापति के दबाव और पैसों के लालच में कोर्ट में अपना बयान बदल दिया है। पीड़िता की तहरीर पर बिंदकी थाने में पुलिस ने गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे और उसके तीन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं उस पर भी दबाव बनाया जा रहा है कि वह भी बयान बदल दे। साथ ही उसकी मां ने उसे कोर्ट में तलब न किए जाने का प्रार्थनापात्र भी दिया है। युवती का आरोप है कि उसे जान से मारने की लगातार कोशिश की जा रही है। शनिवार को वह अपनी सुरक्षा के लिए डीआईजी से मिलने जा रही थी, तभी गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे और उसके साथियों ने उसे बंधक बनाकर अश्लील हरकत की और जान से मारने की धमकी दी।

वीडियो किया था वायरल

बता दें कि गायत्री मामले में अहम् गवाह पीड़िता ने अपनी मां और पूर्व मंत्री से खुद को जान का खतरा बताते हुए एक वीडियो भी वायरल किया था। उसका आरोप है कि गायत्री प्रसाद के गुर्गे लगातार उनका पीछा कर रहे हैं। उनका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पूरे मामले में उसकी मां भी संपत्ति और पैसे लेकर अपना बयान बदल चुकी है। गौरतलब है कि रेप मामले आरोपी गायत्री प्रजापति जेल में हैं। फिलहाल खराब सेहत की वजह से वह कई महीनों से लखनऊ के केजीएमयू में एडमिट हैं।

Hindi News / Lucknow / गायत्री प्रसाद प्रजापति को एक और बड़ा झटका, बेटे सहित चार के खिलाफ एफआईआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.