लखनऊ

ये क्या हो रहा है योगी जी, डकैती भी करने लगी पुलिस? युवक को उठाने के बाद की एक करोड़ की मांग, दर्ज हुई एफआईआर

पुलिस कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने आरोपियों के घर पहुंच कर नगदी और जेवर की लूट लिए। जब बाद में मामला गंभीर गया तो पुलिन ने खुद का फंसता देख बचाव के लिए पुलिस ने साजिश के तहत सभी पीड़ितों के खिलाफ गोमती नगर थाने में जुआ खेलने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया।

लखनऊNov 24, 2021 / 04:26 pm

Prashant Mishra

,,

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ भले ही विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने की बात कह रहे हो, लेकिन पुलिस विभाग में तैनात कर्मचारी योगी सरकार के लिए चुनौती बने हुए हैं पहले ही जहां पुलिस कस्टडी में अल्ताफ व जितेन्द्र की मौत के मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस घिरती जा रही है वहीं दूसरी ओर कानपुर पुलिस ने लखनऊ में डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम में तैनात 8 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
24 जनवरी को आरोपी पुलिस कर्मियों ने युवकों को था उठाया

जिन पुलिस कर्मचारियों के पर एफआईआर दर्ज की गई है उनके ऊपर युवकों को प्रताड़ित करने और परिजनों से एख करोड़ रुपए की डिमांड करने व 40 लाख रुपए हड़पने का आरोप हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि कानपुर निवासी बीबीए छात्र मयंक, उसके मामा व दोस्त को डीसीपी की क्राइम ब्रांच टीम ने 24 जनवरी को उठाया था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों लोगों को प्रताड़ित किया। प्रताणित न करने के बदले परिजनों से एख करोड़ रुपये की डिमांड की गई। हालांकि बाद में 40 लाख रुपये में डील फाइनल हुई।
खुद को फंसता देख युवकों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

पुलिस कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने आरोपियों के घर पहुंच कर नगदी और जेवर की लूट लिए। जब बाद में मामला गंभीर गया तो पुलिन ने खुद का फंसता देख बचाव के लिए पुलिस ने साजिश के तहत सभी पीड़ितों के खिलाफ गोमती नगर थाने में जुआ खेलने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया।
ये पुलिस कर्मचारी है आरोपी

कापुर में दारोगा रजनीश वर्मा, सिपाही देवकीनंदन, संदीप शर्मा, नरेंद्र बहादुर सिंह, रामनिवास शुक्ला, आनंद मणि सिंह. अमित लखेरा व रिंकू सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Home / Lucknow / ये क्या हो रहा है योगी जी, डकैती भी करने लगी पुलिस? युवक को उठाने के बाद की एक करोड़ की मांग, दर्ज हुई एफआईआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.