scriptLock down: ट्रामा सेंटर में लगी आग मरीजों ने भाग कर बचाई जान | Fire in the world at KGMU Trauma Center | Patrika News

Lock down: ट्रामा सेंटर में लगी आग मरीजों ने भाग कर बचाई जान

locationलखनऊPublished: Apr 09, 2020 09:06:15 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

गाड़िया मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। वार्डों में धुआं भर गया।

Lock down:  ट्रामा सेंटर में लगी आग मरीजों ने भाग कर बचाई जान

Lock down: ट्रामा सेंटर में लगी आग मरीजों ने भाग कर बचाई जान

लखनऊ, केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में वार्ड के कॉरीडोर लिफ्ट में शॉर्ट सर्किट से चैंबर धूं.धूंकर जलने लगा।ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को जैसे ही आग लगने की सुचना लगी तो अफरा तफरी मच गई और लोग अपने अपने मरीजों को लेकर इधर उधर भागने लगे बिल्डिंग की लाइट कटा दी गई।और फायर ब्रिगेट को सुचना दी गई जब तक फायर ब्रिगेट की गाड़िया मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। वार्डों में धुआं भर गया।
मरीज.तीमारदारों का दम घुटने लगा। ऐसे में कई लोगों ने भाग कर जान बचाई।वही बिल्डिंग के तीन फ्लोर खाली करा लिए गए लगभग आधा घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।यह पहला मामला नहीं है ट्रॉमा सेंटर में दूसरे तल पर पहले भी आग 15 जुलाई 2017 को भी दूसरे तल के डिजास्टर वार्ड में आग लगी थी। इस दौरान मरीजों की शिफ्टिंग व धुएं में दम घुटने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
शासन ने मामले की जांच कराई। इंजीनियर सस्पेंड कर दिए गए लेकिन फिर बहाल हो गए। वहीं रात में ट्रॉमा सेंटर में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर बैन लगा दिया गया। चारों ओर चीखपुकार मच गई। देखते ही देखते वहीं रेजीडेंट डॉक्टरों ने मरीजों को निकालना शुरू किया।ट्रॉमा सेंटर में 170 मरीज भर्ती थे। द्वितीय फ्लोर पर 39 बेड का मेडिसिन वार्ड है। वहीं 26 बेड का आर्थोपेडिक वार्ड हैं मगर लॉकडाउन के चलते मरीज कम थे। रात में धुआं भरने से मरीजों का दम घुटने लगा। अफरा.तफरी मच गई। तीन फ्लोर के मरीज खाली कराए गए। कुल 50 मरीजों को गांधी वार्ड लिंब सेंटर व बाल रोग में शिफ्ट किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो