देश की पहली महिला कमांडो बटालियन यूपी में, ऐसे होगी ट्रेनिंग
लखनऊPublished: Oct 22, 2023 08:31:59 am
यूपी में महिला कमांडो की बटालियन तैयार हो रही है। बटालियन में शामिल महिला कमांडो खतरनाक हथियारों से भी लैस होंगी।
महिला कमांडो को यूपी पुलिस ट्रेनर के साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ और एनएसजी के अधिकारी भी ट्रेनिंग दे रहे हैं।आतंकी घटनाओं से निपटने और देश की सुरक्षा के लिए देश की पहली महिला कमांडो बटालियन उत्तर प्रदेश में बनाई जा रही है।
उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां, आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए महिला कमांडो की तैनाती हो सकती है। इन महिला कमांडो का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं के साथ-साथ अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए भी किया जाएगा। इसीलिए इनको NSG-SPG के जैसे ट्रेनिंग दी जा रही है।