scriptयूपी के एकलव्य, मानवी व आबिद खान, मो.शायान ने जीते स्वर्ण पदक | First National Junior Jujutsu Championship begins | Patrika News

यूपी के एकलव्य, मानवी व आबिद खान, मो.शायान ने जीते स्वर्ण पदक

locationलखनऊPublished: Dec 14, 2019 07:22:47 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

प्रथम राष्ट्रीय जूनियर जुजुत्सू चैंपियनशिप शुरू

यूपी के एकलव्य, मानवी व आबिद खान, मो.शायान ने जीते स्वर्ण पदक

यूपी के एकलव्य, मानवी व आबिद खान, मो.शायान ने जीते स्वर्ण पदक

लखनऊ। एकलव्य चौधरी, मानवी सिंघल व आबिद खान ने प्रथम राष्ट्रीय जूनियर जूजुत्सू चैंपियनशिप के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान यूपी के लिए स्वर्ण पदक जीते। वहीं यूपी को चौथा स्वर्ण पदक मो.शायान ने दिलाया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में चल रही इस चैंपियनशिप में आज यूपी के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, चार रजत व एक कांस्य पदक जीतकर दबदबा बनाया। वहीं उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी कड़ी चुनौती पेश करते हुए तीन स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य पदक जीते। आज तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश व दिल्ली ने भी एक-एक स्वर्ण पदक जीते।
जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (जेजेएआई) के तत्वावधान में जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश (जेजेएयूपी) के द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीजी चंद्र प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर अमित अरोड़ा (सचिव, जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश), अमित गुप्ता (अध्यक्ष, जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश), श्री रानका (कोषाध्यक्ष, जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) व सैयद रफत जुबैर रिजवी (कोआर्डिनेटर, जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश) व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
पहले दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैंः-

फाइटिंग सिस्टम
बालक (अंडर-10, 30 किग्रा से कम);-स्वर्ण: पार्थ जोशी (उत्तराखंड), रजतः याजिद सी (केरल), कांस्यः प्रबदीप सिंह (पंजाब) व मोहम्मद महमूद (तेलंगाना)
बालक (अंडर-10, 38 किग्रा से कम):-स्वर्णः एकलव्य चौधरी (यूपी), रजतः मोहम्मद मुनार अली (केरल), कांस्यः धु्रल कोली (जम्मू-कश्मीर)
बालक (अंडर-8, 24 किग्रा से कम):-स्वर्णः दर्श भट्ट (जम्मू-कश्मीर), रजतः देवांश रस्तोगी (यूपी), कांस्यः स्वप्निल बिष्ट (उत्तराखंड) व अविघ्न नेगी (उत्तराखंड)
बालिका (अंडर-10, 25 किग्रा से कम):-स्वर्णः राबिया खान (तेलंगाना), रजतः अंशिका जायसवाल (यूपी)
बालिका (अंडर-12, 48 किग्रा से कम):–स्वर्णः शैली (उत्तराखंड), रजतः दिविशी पांडे (उत्तराखंड)
बालिका (अंडर-10, 32 किग्रा से कम):-स्वर्णः मानवी सिंघल (यूपी), रजतः अनिका राय (जम्मू-कश्मीर), कांस्यः एकमजोत कौर (पंजाब) व प्रिया देवनाथ (जम्मू-कश्मीर)
बालिका (अंडर-12, 36 किग्रा से कम):–स्वर्णः दिव्यमना शर्मा (मध्य प्रदेश), रजतः अनुष्का जानसन (यूपी), कांस्यः गार्गी शर्मा (उत्तराखंड)
बालक (अंडर-12, 30 किग्रा से कम):-स्वर्णः सुहैल अहमद (दिल्ली), रजतः शहबाजुद्दीन (तेलंगाना), कांस्यः आदित्य गुप्ता (यूपी)
बालिका (अंडर-12, 40 किग्रा से कम):–स्वर्णः भार्गव (उत्तराखंड), रजतः निकिता वर्मा (यूपी), कांस्यः अंशिका एम (केरल)
बालक (अंडर-10, 42 किग्रा से ज्यादा):-स्वर्णः आबिद खान (यूपी), रजतः कुशाग्र पंत (उत्तराखंड)
बालक (अंडर-16, 136 किग्रा):-स्वर्ण: मो.शायान (यूपी)
विभिन्न खेलों के दिग्गज कोचों को किया गया सम्मानित

जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आज एक नई परंपरा की शुरूआत करते हुए लखनऊ के विभिन्न खेलों के दिग्गज कोचों को सम्मानित किया गया। इन द्रोणाचार्यो को लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने पहले दिन के पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया । इस अवसर पर सम्मानित होने वाले कोच में अरविंद कुशवाहा (वेटलिफ्टिंग), मनीष कुमार गुप्ता (बैडमिंटन), रिजवान अहमद (ताइक्वांडो), कृपा शंकर (बाक्सिंग), शांतनु श्रीवास्तव (क्रिकेट), सतीश यादव (तैराकी कोच), रितेश थापा (बाक्सिंग), मो.नदीम अहमद (आर्मी ताइक्वांडो कोच), आनंद किशोर पाण्डेय (ताइक्वांडो कोच) के साथ लखनऊ एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह व उपाध्यक्ष मुजफ्फर आलम को भी सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो