हेलिकॉप्टर से 1 हज़ार रु में लखनऊ से काशी, मथुरा और आगरा की यात्रा, Booking..
लखनऊPublished: Apr 19, 2022 02:17:29 pm
First Toursism Helipad of India देश में सबसे पहला टूरिस्ट हेलीपैड उत्तर प्रदेश में बनाया जा रहा है। जहां से काशी, मथुरा, आगरा यात्रा की जा सकती है।


Symbolic Photo to Show Cheapest Helicoper rate
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए टूरिज़्म के क्षेत्र में एक बड़ी शुरुआत कर दी है। जिससे अब मात्र एक हज़ार रु में लखनऊ से वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा। साथ ही देश का पहला टूरिस्ट हेलीपैड भी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बनाने की शुरुआत आज से कर दी गई है। ऐसे में देश भर से टूरिस्ट अब यहाँ आकर हवाई सफर के साथ टूरिज़्म का मज़ा उठा सकेंगे। जिससे प्रदेश में रोजगार भी बढ़ेगा और दुनियाभर में नाम भी होगा। साथ ही डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तौर पर रोजगार बढ़ेगा।