scriptजेट एयरवेज बंद होने के बाद अब लखनऊ से जहाज में यात्रा करना हुआ मुश्किल, आई एक और बड़ी खबर | flight fare increase due to jet airway closed | Patrika News
लखनऊ

जेट एयरवेज बंद होने के बाद अब लखनऊ से जहाज में यात्रा करना हुआ मुश्किल, आई एक और बड़ी खबर

जेट एयरवेज बंद होने के बाद अब लखनऊ से जहाज में यात्रा करना हुआ मुश्किल, आई एक और बड़ी खबर

लखनऊApr 18, 2019 / 02:44 pm

Ruchi Sharma

jet airway

जेट एयरवेज बंद होने के बाद अब लखनऊ से जहाज में यात्रा करना हुआ मुश्किल, आई एक और बड़ी खबर

लखनऊ. अगर आप जहाज से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। वित्तीय संकट के कारण जेट एयरवेज फ्लाइट बंद होने के चलते लखनऊ पर इसका जबरदस्त असर पड़ा है। इससे दूसरी विमान कंपनियों ने लखनऊ से दिल्ली के बीच किराये में बढ़ोतरी कर दी है। जहाज का किराया आसमान छू गया है। एयर इंडिया की फ्लाइट में गुरुवार का लखनऊ से दिल्ली का किराया 16 हजार रुपये तक पहुंच गया, जबकि आम दिनों में लखनऊ और दिल्ली के बीच का किराया 5000 से 10 हजार रुपये के बीच था। बता दें आम दिनों में लखनऊ से दिल्ली का कम से कम किराया 2 हजार रहता है वहीं ज्यादा से ज्यादा 15 हजार तक पहुंच जाता है। पर अचानक हुए किराए में बढ़ोत्तरी में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक ट्रेवल एजेंट के मुताबिक विमान कम होने की वजह से दिल्ली जाने वाले गो एयर, एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा विमान में सीटें फुल चल रही हैं। गुरुवार को दिल्ली का किराया 14 से 16 हजार रुपये के बीच है। एयर इंडिया का 16 हजार, 69ए गो एयर की उड़ान संख्या जी-8 203 का 15 हजार, 145ए इंडिगो की उड़ान 6ई 634 का 14 हजार 996 रुपये है।

लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों ने बुधवार को जेट एयरवेज में लगभग 100 टिकट बुक दिए थे।

जेट की बाधित उड़ानें
9डब्ल्यू 2443 लखनऊ दिल्ली
9डब्ल्यू 2438 दिल्ली लखनऊ
9डब्ल्यू 374 लखनऊ मुम्बई
9डब्ल्यू 360 मुम्बई लखनऊ
9डब्ल्यू 644 लखनऊ दिल्ली
9डब्ल्यू 647 दिल्लीलखनऊ
9डब्ल्यू 753 लखनऊ दिल्ली
9डब्ल्यू 750 दिल्ली लखनऊ
9डब्ल्यू 366 लखनऊ दिल्ली अबूधाबी
9डब्ल्यू 512 अबूधाबी दिल्ली लखनऊ
9डब्ल्यू 2637 लखनऊ दिल्ली
9डब्ल्यू 2638 दिल्ली लखनऊ
9डब्ल्यू 755 लखनऊ दिल्ली
9डब्ल्यू 756 दिल्ली लखनऊ

Home / Lucknow / जेट एयरवेज बंद होने के बाद अब लखनऊ से जहाज में यात्रा करना हुआ मुश्किल, आई एक और बड़ी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो