लखनऊ

बाढ़ की स्थिति बेहद खतरनाक मोड़ पर, देखें तस्वीर

5 Photos
Published: August 18, 2017 02:51:00 pm
1/5
घाघरा में छोड़े गये विभिन्न बैराजों से दो बार में करीब छह लाख क्यूसेक पानी ने करनैलगंज क्षेत्र में भीषण तबाही शुरू कर दी है।
2/5
देखते ही देखते गांव एंव मजरे बाढ़ की चपेट में आते जा रहे है।
3/5
एक तरफ ग्राम नकहरा के पास के पास से घाघरा का पानी धारा को मोड़ कर करनैलगंज की ओर बह रहा है तो दूसरी ओर बांसगावं के पास मंगलवार को कटे तटबंध से पानी का बहाव करनैलगंज की ओर ही हो गया है।
4/5
जिससे अब सरयू नदी में पानी बढ़ना शुरू हो गया है। इसके चलते जो गांव अभी तक बाढ़ से सुरक्षित माने जा रहे थे।
5/5
यही नहीं घाघरा के पानी से क्षेत्र के सभी नाले भी उफान पर आ गये हैं। जिनके जरिये पानी अब जरवल रोड़ के किनारे बसे गांवों के साथ ही गोंडा-लखनऊ मार्ग के किनारे बसे गावों में भरने लगा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.