अनोखा बल्ब (Levitating Bulb) अगर आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले लोगों में से एक हैं, तो हवा में उड़ने वाला ये बल्ब आपके लिए बहुत मजेदार गैजेट साबित हो सकता है। इस शानदार गैजेट को लेविटेटिंग बल्ब के नाम से जाना जाता है, जिसे खासतौर से घर या रेस्टोरेंट आदि की सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें
कमाल का है ये Air Conditioner, तीन बल्ब के बराबर आएगा बिजली का बिल, इन्वर्टर से भी चलेगा
लेविटेटिंग बल्ब को खरीदने के लिए आपको बाज़ार के धक्के खाने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह शानदार बल्ब आपको अमेजॉन (Amazon) की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा। इस बल्ब को टेबल के आसपास फिक्स किया जाता है, जो बिजली के संपर्क में आते ही हवा में तैरने लगता है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है, जिसे आप टेबल के ऊपर रख सकते हैं। इसके बाद बल्ब को किसी भी पावर स्विच से कनेक्ट कर दीजिए, जिसके बाद लेविटेटिंग बल्ब हवा में उड़ने लगता है। यह बल्ब जमीन से कुछ इंच की ऊंचाई पर हवा में तैरता रहता है, जो बिजली की मदद से खुद को लंबे समय तक एक ही जगह पर टिकाए रखता है।
अगर आप इस बल्ब को स्टडी टेबल या किसी साइड टेबल के ऊपर रखते हैं, तो उसे ऑन करने पर बल्ब टेबल से कुछ इंच की ऊंचाई पर हवा में उड़ने लगेगा। यह नजारा देखकर घर आए मेहमान चकित रह जाते हैं, जिसकी वजह से लेविटेटिंग बल्बको डेकोरेटिव और गिफ्टिंग आइटम के रूप में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें