scriptलॉकडाउन में आटा मिलेगा 30 रुपए प्रति किलो, सरकार ने अन्य सभी खाद्य सामानों के भी तय किए दाम, देखें लिस्ट | food products fixed rate list during lockdown | Patrika News

लॉकडाउन में आटा मिलेगा 30 रुपए प्रति किलो, सरकार ने अन्य सभी खाद्य सामानों के भी तय किए दाम, देखें लिस्ट

locationलखनऊPublished: Mar 29, 2020 08:22:39 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच कई जगहों से जरूरी खाद्य सामानों की कालाबाजारी व अधिक मूल्य मांगने की शिकायतें आ रही हैं।

food prices

food prices

लखनऊ. कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच कई जगहों से जरूरी खाद्य सामानों की कालाबाजारी व अधिक मूल्य मांगने की शिकायतें आ रही हैं। इस बीच सीएम योगी ने इसपर नकेल कसते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी दिए हैं कि सभी सामानों के एक दाम निश्चित करें और सभी मंडियों व दुकनदारों को उन्हीं दामों में बेचने के आदेश दें। इसी के मद्देनजर लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आटा, दाल, चावल व अन्य सामग्री की दर तय कर दी है। इससे अधिक कीमत पर यदि कोई दुकानदार सामग्री बेचे तो ग्राहक इसकी शिकायत सीधे एडीएम आपूर्ति से कर सकता है, जिसका नंबर है- 9415005006।
इसके अतिरिक्त कालाबाजारी व जमाखोरी पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने हर वार्ड में टीमें तैनात कर दी हैं, जो राशन व दवा की दुकानों की जांच करेंगी। साथ ही यह टीमें प्रतिदिन मौके पर जाकर जांच करेंगी और यदि जरूरी सामानों की कमी पाई जाती है तो अधिकारियों को इससे अवगत कराएंगी।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः स्कूलों में 1 अप्रैल से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र-छात्राएं व अभिभावक रहें तैयार

यह है जरूरी सामानों के दाम (प्रति किलो)

आटा – 28-30

चावल – 27
अरहर दाल – 88-92

मूंग दाल – 100-105

चना दाल – 60-65

मसूर दाल – 50-60

पिसी हल्दी – 115

पिसी मिर्च – 230

राजमा – 100

चीनी – 38
सरसों तेल – 105-110

ये भी पढ़ें- गरीबों को भोजन कराने वाले सेवादारों को पुलिस ने पीटा, मुख्य कार्यपालक ने दी चेतावनी

फल-सब्जी के रेट-

आलू – 25-26

सेब – 80-100
टमाटर – 28-30

प्याज – 25-26

https://twitter.com/AdminLKO?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो