scriptFood testing vans sent 36 districts by Department of Food Safety and Drug Administration | Lucknow News : मंडल मुख्यालय सहित 36 जिलों में Food Testing Van से जांच शुरू, जानिए निर्देश | Patrika News

Lucknow News : मंडल मुख्यालय सहित 36 जिलों में Food Testing Van से जांच शुरू, जानिए निर्देश

locationलखनऊPublished: Sep 12, 2023 08:41:19 am

Submitted by:

Ritesh Singh

Food Testing: उपभोक्ता किसी भी खाद्य सामग्री का नि: शुल्क करा सकते हैं जांच, 18 मंडल मुख्यालयों के अलावा 18 अन्य जिला मुख्यालयों में लगाया गया है।

 खाद्य पदार्थों में मिलावट  मिली शिकायत
खाद्य पदार्थों में मिलावट मिली शिकायत
Food Testing Campaign: प्रदेश में खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता जांच का दायरा बढ़ेगा। अब सभी मंडल मुख्यालय सहित 36 जिलों में फूड टेस्टिंग वैन (food tasting van) भेजी गई है। इससे उपभोक्ता किसी भी खाद्य सामग्री की निशुल्क जांच करा सकते हैं। जल्द ही इस तरह की वैन हर जिले में संचालित की जाएगी। प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.