समय से पूरे हो काम- कमिश्नर स्मार्ट सिटी बोर्ड अध्यक्ष मंडलायुक्त रंजन कुमार व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर आयुक्त अजय द्विवेदी की उपस्थिति में हुई इस बैठक में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करते हुए इन्हें समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए।
10 जगहों पर बनेंगे फुट ओवर ब्रिज बोर्ड बैठक में स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकरी व नगर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि शहर में 10 स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है।
PWD से ली जाएगी एनओसी इसके लिए स्थान चिन्हित कर लोक निर्माण विभाग से एनओसी ली जाएगी। जिन स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है, उनमें गोमती नगर में राम मनोहर लोहिया अस्पताल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, मिठाई वाला चौराहा व हैनीमैन चौराहा आदि प्रमुख हैं।
कम लागत में बनते हैं एफओबी उन्होंने बताया कि फुट ओवर ब्रिज पर बजट कम खर्च होता है। ऐसे में जो बजट अन्य योजनाओं से बचा है, उसका इसमें इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में सरकार से और बजट मांगना नहीं पड़ेगा। सरकार ने 31 मार्च के बाद स्वीकृत की जाने वाली परियोजना के लिए बजट स्मार्ट सिटी को खुद जुटाने के लिए कहा है, जिसमें कोई समस्या नहीं होगी। बैठक में स्मार्ट रोड, ओपन एयर जिम, फसाड लाइटिंग, हेल्थ एटीएम, ब्रेल क्लासेस योजना की प्रगति समीक्षा भी करेंगे।