इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग मुकेश मेश्राम ने जानकारी दी कि केन्द्र सरकार की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत सांस्कृतिक आदान-प्रदान के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के जनजाति बाहुल्य जनपद बालाघाट से 42 बच्चे उत्तर प्रदेश भ्रमण पर आये हैं। इन बच्चों ने कल 12 जून, 2022 को भारतेन्दु अकादमी में 1857 के शहीद आदिवासी राजा शंकरशाह और उनके पुत्र की वीर गति पर आधारित नाटक “वीर विप्लवी” का प्रस्तुतीकरण किया। यह नाटक आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनजाति समुदाय के प्रबुद्ध तथागत फांउडेशन से जुड़े 32 बच्चों ने प्रस्तुत किया।
उन्होंने इसी क्रम में बताया कि भ्रमण पर इन 32 बच्चों के साथ 10 बच्चे अति दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले वैंगा वनजाति के भी आये हैं, जो पहली बार अपने क्षेत्र से बाहर की दुनिया के सम्पर्क में आये हैं। उन्होंने जानकारी दी कि आज लखनऊ में राजभवन भ्रमण के उपरान्त ये बच्चे गोरखपुर में शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के फाँसी स्थल गोरखपुर जेल को भी देखने जाएंगे। राजभवन में वनवासी एवं जनजाति के बच्चों ने पंचतंत्र वाटिका सहित विविध उद्यानों और परिसरों का भ्रमण किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल ने प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग के सौजन्य से बच्चों को गिफ्ट हैंपर भेंट किए।