script

पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने किया आत्मसमर्पण

locationलखनऊPublished: Oct 16, 2018 01:57:26 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

सरकार विरोधी नारे लगाए

 Ravidas Mehrotra

पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने किया आत्मसमर्पण

लखनऊ। 34 साल पुराने एक आपराधिक मामले में गैरहाजिर चल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने सोमवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। साथ ही अदालत से जमानत पर रिहा करने की मांग भी की। सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह ने अभियुक्त रविदास मेहरोत्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली।
इसे भी पढ़े : बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को पौष्टिक व संतुलित आहार देना जरूरीः टॉलबोट

इसे भी पढ़े : Swami Chidanand Saraswatiji ने ग्लोबल हैंडवाश डे पर दिया

उन्होंने 20 हजार की दो जमानते व इनती ही धनराशि का निजी मुचलका दाखिल करने पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया।
संपति कुर्क करने का भी आदेश दिया

अदालत ने इस मामले में गैरहाजिर रहने के कारण रविदास समेत अन्य अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उनकी संपति कुर्क करने का भी आदेश दिया था।
सरकार विरोधी नारे लगाए

27 फरवरी, 1984 को इस मामले की एफआईआर एसआई अखलाक अहमद सिद्दकी ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक अभियुक्तों ने 15-20 अन्य लोगों के साथ विशुन नारायन इंटर कालेज से जीपीओ तक बगैर इजाजत जुलुस निकाला।
इसे भी पढ़े : भगवान विष्णु की दशावतार लीला में नरसिंह अवतार लीला का मंचन

इसे भी पढ़े : सरकार विरोधी नारे लगाए। दुकानदारों को आतंकित करते हुए जबरिया बाजार बंद कराया।
इसे भी पढ़े : लखनऊ में विजय रुपाणी का कहीं हुआ स्वागत तो कहीं काले झंडे दिखाए गए देखें तस्वीरें

इसे भी पढ़े : अश्लील तस्वीरों के दम से करता था शारीरिक शोषण और फिर
इसे भी पढ़े : डांडिया नाइट की मस्ती में मग्न हुए सब लोग, खूबमची धूम

इसे भी पढ़े : लखनऊ में Sapna Chaudhary के प्रोग्राम को लेकर हुआ जमकर हुआ बवाल फेंकी गई कुर्सियां
जो दुकानदार बंद नहीं कर रहा था, उसके साथ मारपीट की। उन्हें धमकी दी। दुकानदारों के साथ जनता में भी भय व्याप्त हो गया। सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाई। विवेचना के बाद पुलिस ने अन्य अभियुक्तों के साथ ही रविदास के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो