scriptरिवॉल्वर और 4.31 लाख रुपये के साथ पकड़े गये पूर्व MLC, आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार | Former MLC Kunwar Jayesh Prasad Arrested in arms act | Patrika News

रिवॉल्वर और 4.31 लाख रुपये के साथ पकड़े गये पूर्व MLC, आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार

locationलखनऊPublished: Dec 05, 2019 04:19:11 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद गिरफ्तार किये गये हैं

Former MLC Kunwar Jayesh Prasad Arrested

रिवॉल्वर और 4.31 लाख रुपये के साथ पकड़े गये पूर्व MLC, आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार,रिवॉल्वर और 4.31 लाख रुपये के साथ पकड़े गये पूर्व MLC, आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार,रिवॉल्वर और 4.31 लाख रुपये के साथ पकड़े गये पूर्व MLC, आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार

लखनऊ. झारखंड के रांची जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद गिरफ्तार किये गये हैं। शाहजहांपुर के खिरनीबाग निवासी पूर्व एमएलसी के पास से पुलिस ने प्वाइंट 22 बोर की रिवॉल्वर, 15 गोलियां (प्वाइंट 22 बोर की पांच और प्वाइंट 30 बोर रायफल की 10 गोलियां), एक भुजाली, एक शराब की बोतल और 4.31 लाख रुपये बरामद किये हैं। पुलिस पूछताछ में पूर्व एमएलसी का लाइसेंस नंबर हथियार में लिखे सीरियल नंबर से मैच नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ सिल्ली थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व एमएलसी को जेल भेजा जाएगा। गौरतलब है कि इन दिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस कारण निर्वाचन आयोग की स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) वाहनों की सघन जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुरी-गोला मार्ग पर गेड़ेबीर में एसएसटी वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान लखनऊ से ओडिशा जा रही फॉर्च्यूनर कार (यूपी 27एआर 0001) की भी चेकिंग की गई। कार में पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद और उनकी पत्नी नीलम प्रसाद थीं। तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 4.31 लाख रुपये, हथियार व गोलियां बरामद की हुईं। थाने में पूछताछ के बाद पूर्व एमएलसी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पत्नी को छोड़ दिया गया है। हथियार और नकदी जब्त कर ली गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो