scriptगंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल अनुमानित लागत रू0 36410 करोड़ होगी-अवनीश कुमार अवस्थी | Foundation stone of Ganga Expressway is proposed to be done June 2021 | Patrika News

गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल अनुमानित लागत रू0 36410 करोड़ होगी-अवनीश कुमार अवस्थी

locationलखनऊPublished: Jan 09, 2021 07:17:38 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए देश ही नहीं विदेशी कम्पनियां भी दिखा रही रुचि,

गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए देश ही नहीं विदेशी कम्पनियां भी दिखा रही रुचि,    

गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए देश ही नहीं विदेशी कम्पनियां भी दिखा रही रुचि,   

लखनऊ , अपर मुख्य सचिव गृह एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा और अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की अध्यक्षता में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए निविदा मूल्यांकन समिति की ई0ओ0आई0 कान्फ्रेंस लोक भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण से संबंधित गंगा एक्सप्रेसवे के पी0पी0पी0 मोड के अन्तर्गत डिजाइन, बिड, फाइनेन्स, आॅपरेट, मेन्टेन एवं ट्रांसफर के आधार पर गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना का विकास किये जाने के लिए इच्छुक 11 देशी-विदेशी कम्पनियों,जिसमें 1. M/s Welspun Enterprises Ltd. 2. M/s IJM Corporation Berhad (Malaysia) 3. M/s Adani Road Transport Ltd. 4. M/s Montecarlo Ltd. 5. M/s Gawar construction Ltd. 6. M/s PNC Infratech Ltd. 7. M/s Prakash Asphalting and Toll Highways India Ltd. 8. M/s Oriental Structural Engineers Pvt. Ltd. 9. M/s Ashoka Buildcon Ltd. 10. M/s Ircon International Ltd. 11. M/s Intopia Construction Pvt. Ltd. (South Korea) शामिल है, उनके प्रस्ताव प्राप्त हुए।
बैठक में इच्छुक कम्पनियों से गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए ई-टेण्डर पोर्टल पर प्रस्तुत ई0ओ0आई0 प्रस्तावों को डाउनलोड किया गया। उल्लेखनीय है कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है और इसके निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 594 कि0मी0 होगी और यह प्रदेश का सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे होगा, जो कि जनपद मेरठ से शुरु होकर हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, सम्भल, बंदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ पर होते हुए प्रयागराज पर समाप्त होगा। इसके निर्माण में देश ही नहीं विदेश की भी बड़ी सड़क निर्माण कम्पनियों द्वारा रुचि दिखाई जा रही है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने निविदाकर्ताओं के समक्ष प्रसन्नता व्यक्त करते हुुए यह भरोसा दिलाया कि, यूपीडा द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के शुरुआती दौर की प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करके एक्सप्रेसवे से संबंधित भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरु करने की दिशा में और तीव्रता से कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य इसी माह, जनवरी में शुरु हो चुका है। गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना 12 जिलों की 30 तहसीलों से होकर गुजर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो