script15 अगस्त पर प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा ऐलान, आज फ्री में होगा ये काम, जल्द उठाए फायदा | free patriotic movie show on Independence Day | Patrika News

15 अगस्त पर प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा ऐलान, आज फ्री में होगा ये काम, जल्द उठाए फायदा

locationलखनऊPublished: Aug 15, 2019 08:27:47 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

-उत्तर प्रदेश प्रशासन ने बड़ा लेते हुए 15 अगस्त Independence Day पर मुफ्त फिल्में दिखाई जाएगी

15 aug

UP CM Yogi Adityanath का बड़ा ऐलान, इन 15 हजार युवाओं को देगी Sarkari Naukri,UP CM Yogi Adityanath का बड़ा ऐलान, इन 15 हजार युवाओं को देगी Sarkari Naukri

लखनऊ. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने बड़ा लेते हुए 15 अगस्त (Independence Day) के मौके पर शहर के हर मल्टीप्लेक्स (Multiplex) में देशभक्ति की मुफ्त में फिल्मे दिखाने का फैसला लिया है। प्रशासन की अोर से मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। डीएम कौशल राज शर्मा के मुताबिक बच्चों को वितरित किये जाने वाले टिकटों से कोई शुल्क वसूल नहीं किया जायेगा।
यह भी पढ़ें

12 साल बाद आपके मकान पर कब्जा कर लेगा किरायेदार, सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला-

ये होंगे शो के टाइम

सिनेपोलिस वन अवध सेन्टर गोमतीनगर मो- 8448831355 प्रात: 11:30 बजे आडी संख्या- 5 शीट क्षमता-153। सिनेपोलिस फन रिपब्लिक गोमतीनगर मो0-9918110888 एक बजे से आडी संख्या- 3 शीट क्षमता-217। पीवीआर सहारागंज मो0-983844112 सुबह 11:00 बजे आडी संख्या- 4 शीट क्षमता-210।
यह भी पढ़ें

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही इस महिला ने अपने अधिकारी पति को ही करवाया निलंबित, सभी सरकारें कर रही है वाहवाही

पीवीआर सिंगापुर मॉल गोमतीनगर मो-9198934444 सुबी12:00 बजे आडी संख्या- 2 शीट क्षमता-194। पीवीआर फिनिक्स आलमबाग मो-9621058786 सुबह 11:15 बजे आडी संख्या- 5 शीट क्षमता-124। आईनाक्स मल्टीप्लेक्स रिवर साइड मॉल गोमतीनगर मो0-9936575500 सुबह 10:30 बजे आडी संख्या- 4 शीट क्षमता-123। आईनाक्स मल्टीप्लेक्स गार्डेन गलेरिया माल तेलीबाग मो-9685044424 प्रात 10:30 बजे आडी संख्या- 1 शीट क्षमता-144।
एसआरएस मल्टीप्लेक्स गोमतीनगर मो0-9565111101 प्रात10:30 बजे आडी संख्या- 3 शीट क्षमता-225। कृष्णा कार्निवाल आलमबाग मो. 7985831464 प्रात10:30 बजे आडी संख्या- 2 शीट क्षमता-144। डीएम के मुताबिक किसी प्रकार की जानकारी के लिए उपायुक्त वाणिज्‍य कर आनंद तिवारी के मोबाइल नंबर पर 9454011000 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो