Free Ration: फ्री गेहूं-चावल के साथ 3 महीने की मिलेगी चीनी, यूपी के 37841 लोगों को होगा फायदा
लखनऊPublished: Sep 10, 2023 07:03:19 pm
Free Ration: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार राशन का नि:शुल्क वितरण 12 से 23 सितम्बर तक किया जाएगा। अच्छी खबर ये है कि अंत्योदय कार्ड धारकों को इस बार तीन महीने की चीनी भी मिलेगी।


12 सितंबर से बंटेगा फ्री राशन
Free Ration: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार राशन का नि:शुल्क वितरण 12 से 23 सितम्बर तक किया जाएगा। अच्छी खबर ये है कि अंत्योदय कार्ड धारकों को इस बार तीन महीने की चीनी भी मिलेगी। उत्तर प्रदेश में राशन का नि:शुल्क वितरण 12 से 23 सितम्बर तक किया जाएगा। लखनऊ के डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस माह अंत्योदय कार्डधारकों 18 रुपये प्रति किलो की दर से जुलाई, अगस्त और सितम्बर की तीन किलो चीनी मिलेगी। अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल का मुफ्त वितरण होगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त बांटा जाएगा।