scriptलखनऊ के छात्रों ने की अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर संगोष्ठी | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ के छात्रों ने की अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर संगोष्ठी

6 Photos
5 years ago
1/6

जी. डी. गोएंका पब्लिक स्कूल लखनऊ में हुआ मॉडल यूनाइटेड नेशन के दूसरे अध्याय का शुभारम्भ छात्रों ने की अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर संगोष्ठी

2/6

जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र विभिन्न देशों के प्रतिनिधि के रूप में, विश्व की विभिन्न समस्याओं एवं उसके निराकरण पर परामर्श हेतु एकत्रित हुए।

3/6

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई ए एस ऑफिसर मिनिस्थ एस नायर थीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं एक रंगारंग नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ

4/6

विद्यालय की प्रधानाचार्य रवीन पण्डे नें मुख्य अतिथि तथा सभी विद्यालयों के प्रतिनिधियों एवं अध्यापिकाओं का स्वागत करते हुए कहा कि जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल अपने बच्चों को स्वछन्द व्यक्तित्व एवं एक खुली सोच और विचारों को व्यक्त करने को और बढ़ावा देने के लिए विभिन प्रकार के प्लेटफार्म देता रहता है जिसमें ‘एम् यू एन ‘ एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।

5/6

रवीन पण्डे नें अपने संबोधन में यह भी अभिव्यक्त किया कि यह सम्पूर्ण विश्व संकुचित होता जा रहा है जहाँ सभी देश एक दूसरे के करीब आते जा रहे हैं।

6/6

उन्होंने आज के इस तकनीकी युग के फायदे बताते हुए यह भी कहा कि ये तकनीक घृणा, गलत खबरों का प्रचार तथा डर पैदा करने वाले एजेंट्स भी हैं | अपने व्यक्तव्य के अंत में उन्होंने सभी छात्रो और डेलिगेट्स को बधाई देते हुए कहा कि आज के युवा विश्व को एक नया आकार देने में एक अहम् भूमिका अदा करते है। यूनाइटेड नेशन के उद्देश्यों और आधार को पूरा करने की ज़िम्मेदारी युवा पीढ़ी की ही है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.