लखनऊ

गंगा यात्रा ट्विटर पर हुई ट्रेंड, लोगों ने जमकर की तारीफ

उत्तर प्रदेश में गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए आज गंगा यात्रा की शुरुआत हुई।

लखनऊJan 27, 2020 / 07:05 pm

Abhishek Gupta

ganga yatra

लखनऊ. गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए सोमवार से उत्तर प्रदेश में भव्य गंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर के सबलगढ़ से और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बलिया के दुबे छपरा से गंगा यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान ट्विटर पर भी “गंगा यात्रा” ट्रेंड हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ की यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद ही #पावन_गंगा_यात्रा ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरू हो गया। देखते ही देखते यह हैशटैग देशभर में नंबर तीन पर ट्रेंड हुआ। और योगी सरकार की गंगा यात्रा की जमकर तारीफ हुई।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%A8_%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%BE_%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मंदिर निर्माण का कार्य भी होगा पूरा- सीएम

गंगा यात्रा का शुभारंभ कर सीएम योगी ने कहा कि कई वर्षों से मंदिर निर्माण का कार्य रुका हुआ था। इस बार वह भी पूरा हो गया। गंगा जी को हर हाल में साफ और निर्मल रखना है। यह केवल सरकार का नहीं बल्कि सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि गंगा में कोई शव प्रवाहित न करें। गंगा किनारे गांवों में किसानों के लिए नर्सरी खोलने का काम किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / गंगा यात्रा ट्विटर पर हुई ट्रेंड, लोगों ने जमकर की तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.