Sanjeev Jeeva Murder: नब्बे के दशक के बाहुबली ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने मायावती को बचाया था, जानिए कैसे
लखनऊPublished: Jun 08, 2023 09:45:10 am
High Court Sanjeev Jeeva Murder 2023: बसपा सुप्रीमो मायावती बोली- कड़ी कारवाही करें सरकार, गेस्ट हाउस कांड में मायावती के बने थे रक्षक, कुख्यात गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की थी हत्या।


Lucknow High Court Sanjeev Jeeva Murder
Lucknow High Court Sanjeev Jeeva Murder: पश्चिम यूपी के कुख्यात गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या करने वाला विजय कुमार यादव (उम्र 18 साल) ने चलती कोर्ट में 3 बजकर 35 मिनट पर दनादन 6 गोलिया संजीव माहेश्वरी के ऊपर दाग दी। संजीव जीवा की मौके पर ही मौत हो गई।