अब ग़ाज़ियाबाद से लखनऊ नॉन-स्टॉप, यूपी को एक और एक्सप्रेस-वे का तोहफा, अगले 10 दिन में होगा भूमि पूजन
लखनऊPublished: Dec 23, 2021 06:53:29 pm
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे के बाद अब गाज़ियाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का भी एलान हो गया है। इतना ही नहीं अगले 10 दिन में इसका भूमि पूजन भी शुरू हो जाएगा। जी हाँ नितिन गडकरी ने गुरुवार को इसका एलान भी कर दिया है।
लखनऊ. ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश "एक्सप्रेस-वे प्रदेश" होने जा रहा है। जी हां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway), पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway), गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway), लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे (Lucknow-Kanpur Expressway) के बाद अब गाज़ियाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का भी एलान हो गया है। इतना ही नहीं अगले 10 दिन में इसका भूमि पूजन भी शुरू हो जाएगा। जी हाँ नितिन गडकरी ने गुरुवार को इसका एलान भी कर दिया है।