Republic Day Special 2021 :उप निरीक्षक कृष्ण चन्द्र मिश्र को गोल्ड मेडल
सेवा सम्मान चिन्ह पदक से भी पुरस्कृत किया जा चुका है ।

लखनऊ, गणतंत्र दिवस पर पुलिस महानिदेशक का प्रसंशा चिन्ह ‘स्वर्ण पदक’ उप निरीक्षक कृष्ण चन्द्र मिश्र को प्रदान किया जाएगा । मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के क़ानून व्यवस्था अनुभाग में कृष्ण चन्द्र मिश्र कार्यरत हैं । कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध और विश्वव्यापी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश स्तर पर मुख्यालय से करायी जाने वाली पुलिस कार्यवाही में विशिष्ट एवं सक्रिय योगदान के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा ।
कृष्ण चन्द्र मिश्र को इसके पूर्व वर्ष 2015 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है । इसके अलावा वर्ष 2011 में उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह पदक और वर्ष 2019 में सिल्वर प्रसंशा चिन्ह पदक और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पदक से भी पुरस्कृत किया जा चुका है ।
इसे भी पढ़े:72वें गणतंत्र दिवस पर मनकामेश्वर से निकली मिशन शक्ति तिरंगा यात्रा
इसे भी पढ़े:72nd Republic Day 2021 :तिरंगा उत्सव ने लोगों में देशभक्ति की अलख
इसे भी पढ़े:लोकगीतों में बिरहा को विधा के तौर पर हीरालाल यादव ने दिलाई पहचान - पोस्टमास्टर जनरल
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज