लखनऊ

11000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता हुआ, यही है सोना खरीदने का सही समय

रिकाॅर्ड उच्चतम स्तर पहुंचने के बाद लगातार सोने में गिरावट (gold price falls) का दौर जारी है
साल 2021 में जनवरी से लेकर अब तक सोने में 5,000 से ज्यादा की गिरावट (gold rate today)
45,000 के करीब पहुंचा 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य (Gold Prices Today), अभी और गिरेंगे दाम

लखनऊMar 04, 2021 / 11:18 am

रफतउद्दीन फरीद

Gold price down by Rs 7700, silver price fall by Rs 6000, know reason

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. सोने के दाम में गिरावट (gold price falls) का दौर जारी है। अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सोना लगातार कमजोर हो रहा है। अब तक इसमें 11,000 रुपये से अधिक की कमी आ चुकी (Gold Prices Today) है और अभी भी इसमें लगातार रोजाना गिरावट हो रही है। 24 कैरेट गोल्ड जो पिछले कारोबारी सत्र में 45,509 रुपये में बिक रहा था वह 292 रुपये गिरकर 45,217 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट (gold rate today) पर पहुंच गया। हालांकि चांदी में कुछ सुधार हुआ है। पिछले कारोबार सत्र में 67,353 रुपये प्रति किलो बिक रही चांदी 566 रुपये मजबूत होकर 67,919 रुपये पर पहुंच गई। जानकार बता रहे हैं कि सोने में ये गिरावट अभी जारी रहने की संभावना है।


दो महीने में 5000 से अधिक की गिरावट

सोने की कीमतों में नए साल से गिरावट जारी है। साल 2021 में जनवरी से लेकर अब तक दो महीनों में ही सोना 5081 रुपये नीचे आ चुका है। ibjarates.com के मुताबिक एक जनवरी को सोने की कीमतें 50,298 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं। जनवरी में 1,553 रुपये की कमी दर्ज की गई और एक फरवरी को सोना 48,745 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिका। इसी तरह फरवरी के महीने में सोने में 2,175 रुपये की कमी आई और फरवरी के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना 46,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। मार्च के महीने में तीन दिनों में सोने की कीमतों में 1353 रुपये की कमी दर्ज की जा चुकी है। बताते चलें कि बीते साल अगस्त 2020 में सोना अपने अब तक के रिकाॅर्ड उच्चतम स्तर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच गया था। अब तक ये ये रेट्स आपके शहर के रेट से कुछ उपर-नीचे हो सकते हैं।


क्यो हो रही है गिरावट

कोरोना संक्रमण काल में जहां लोग शेयर को छोड़कर सोने पर दांव लगा रहे थे वहीं कोरोना वैक्सीन आने के बाद यह तस्वीर बदल गई। रुपये की मजबूती से भी इस पर असर पड़ा। निवेशकों ने सोने के बदले बाजार में पैसा लगाना शुरू कर दिया, जिसके चलते सोना लगातार गिरता चला जा रहा है। जानकारों की मानें तो इस ट्रेेंड पर सोना आगे और सस्ता होगा और इसमें गिरावट बरकरार रहेगी। हालांकि अगले महीने से शुरू हो रहे वैवाहिक लग्न को देखें तो सोने की कम होती कीमतों से उन्हें फायदा होगा, पर जिन लोगों ने बीते आठ माह के दौरान मुनाफे के लिये सोने में निवेश किया है उन्हें लगातार घाटा हो रहा है।


सरकार भी बेच रही सस्ता सोना

सोनक की लगातार कम होती कीमतों का असर सरकार के साॅवरेन गोल्ड बांड (sovereign gold bond) पर भी पड़ा है और यह भी सस्ता हुआ है। एक मार्च से आरबीआई (Reserve Bank of India) के गोल्ड बॉन्ड की सबस्क्रिप्शन वैल्यू 4662 रुपए प्रति एक ग्राम है हो गई है, जबकि फरवरी में यह 4,862 तो जनवरी में 5,104 रुपये प्रति ग्राम थी। जनवरी से अब तक इसमें 442 रुपये प्रति ग्राम की कमी आ चुकी है। जो लोग इसे ऑनलाइन खरीदेंगे उन्हें इसमें प्रतिग्राम 50 रुपये की छूट भी दी जाएगी। इसे पांच मार्च तक खरीदा जा सकता है।

Home / Lucknow / 11000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता हुआ, यही है सोना खरीदने का सही समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.