scriptGold Rate Today: मार्केट भाव से 3180 रुपए सस्ता मिल रहा है सोना, निवेश का सबसे सुनहरा है मौका, जानें रेट | Gold Rate Today buy gold at less than market rate know full details | Patrika News

Gold Rate Today: मार्केट भाव से 3180 रुपए सस्ता मिल रहा है सोना, निवेश का सबसे सुनहरा है मौका, जानें रेट

locationलखनऊPublished: Jul 14, 2021 03:53:10 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

Gold Rate Today. यदि निवेशक चाहें, तो उन्हें बाजार भाव से 3180 रुपए सस्ता मिल सकता है।

Gold Rate Today

Gold Rate Today

लखनऊ. Gold Rate Today. सोना की चमक एक बार फिर बढ़ रही है। Goodreturns.com के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 51,250 रुपए है। जिन्होंने इसमें पहले से निवेश कर रखा है, वे तो फूले नहीं समा रहे होंगे, लेकिन जिन्होंने अभी भी निवेश नहीं किया, उनके पास भी सुनहरा मौका है। यदि निवेशक चाहें, तो उन्हें बाजार भाव से 3180 रुपए सस्ता मिल सकता है। दरअसल सरकर की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bond) की नई सीरीज जारी कर दी गई है। जिसमें 10 ग्राम सोने का भाव 48,070 रखा गया है।
ये भी पढ़ें- Gold Investment : उच्चतम रेट से 5000 रुपए तक सस्ता हो गया सोना, अभी निवेश पर 5 महीनों में होगा जबर्दस्त मुनाफा

मिलेगा 50 रुपए का डिस्काउंट-
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी की एसबीजी की इस वर्ष की चौथी सीरीज 12 जुलाई को सबस्क्रिप्शन के लिए जारी कर दी गई है। शुक्रवार 16 जुलाई तक ग्राहक इसे खरीद सकते हैं। इस बार इसका भाव 4807 रुपए प्रति एक ग्राम रखा गया है। यदि ग्राहक इसे ऑनलाइन खरीदते हैं, तो उन्हें 50 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा।
बीती दो किश्तों के मुकाबले सस्ती-
इस बार एसजीबी का इश्यू प्राइस पिछली दो सीरीज के मुकाबले सस्ता है। 2021-22 के लिए तीसरी सीरीज का इश्यू प्राइस प्रति एक ग्राम 4889 रुपए था। तो दूसरी सीरीज का इश्यू प्राइस 4842 रुपए प्रति एक ग्राम था। पहली सीरीज 4777 रुपए प्रति एक ग्राम थी। ग्राहक न्यूनतम एक ग्राम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है।
ये भी पढ़ें- कहीं सोना खरीदते वक्त ठगी का शिकार तो नहीं हो रहे आप? जानें क्या है सही strategy

कौन बेचता है-

सॉवरेन गोल्ड बांड भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है। बांड बैंकों (छोटे वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई के माध्यम से बेचे जाते हैं।
ये भी हैं फायदे-

– एसजीबी खरीदने पर ग्राहक को प्रति वर्ष 2.5 फीसदी ब्याज भी मिलता है
– एसजीबी का इस्तेमाल ग्राहक लोन के लिए कर सकता है।

– सॉवरेन गोल्ड पर टैक्स में छूट मिलती है।
– यह जीएसटी से भी मुक्त होता है।
– मैच्योरिटी के वक्त सोने के बाजार के भाव के हिसाब से ही वैल्यू मिलेगी। उसमें और कोई कटौती नहीं होगी।
– लॉकर में रखने या चोरी होने की झंझट से ग्राहक मुक्त रहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो