script3100 तक गिरे सोने के भाव, सही समय है निवेश का, जानें आज के रेट | gold rates falls heavily time to buy gold price today | Patrika News

3100 तक गिरे सोने के भाव, सही समय है निवेश का, जानें आज के रेट

locationलखनऊPublished: Feb 02, 2021 10:29:29 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

जनवरी माह का आंकलन करें, तो लखनऊ में 24 कैरेट सोने की शुरुआत 53,300 रुपए प्रति दस ग्राम से हुई थी।

goldprice.jpg

gold rate

लखनऊ. सोना (Gold) के भाव में जनवरी माह में काफी-उचार चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद लखनऊ समेत देशभर में इसके भाव में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। मंगलवार को 670 रुपए की गिरावट के साथ 24 कैरेट सोना का भाव 51600 पर आ गिरा। जनवरी माह के उच्चतम स्तर से सोना मंगलवार को 3100 रुपए सस्ता हो गया है।
ये भी पढ़ें- Unlock: बड़ा आदेश, इस दिन से खुलेंगे कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल

Goodreturn.com के अनुसार, इससे पहले जनवरी माह की पांच तारीख को सोना सबसे महंगा बिका। उस दिन इसका भाव 54,700 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था। बाजार के विशेषज्ञों की मानें, तो सोने में निवेश के हिसाब से समय ठीक है। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक पहली फरवरी को सोवरेन गोल्ड बॉन्ड की 11वीं सीरीज लॉन्च कर चुकी है। यह भी पिछली सीरीज के तुलना में सस्ती है।
बजट को देखें, तो सोना व चांदी सस्ता होगा। इसमें लगने वाली इंपोर्ट टैक्स को 12.5 से पांच फीसदी घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया गया है। जिसके बाद सोने में निवेशक व खरीदारों के चेहरे खिल उठे हैं।
ये भी पढ़ें- UP Weather: मौसम विभाग का 6 फरवरी तक इन स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान, बढ़ेगी ठंड

जनवरी माह में 3700 रुपए तक गिरा भाव-

जनवरी माह का आंकलन करें, तो लखनऊ में 24 कैरेट सोने की शुरुआत 53,300 रुपए प्रति दस ग्राम से हुई थी। उसके बाद सोने की चमक बढ़ी और यह पांच जनवरी को 54,700 रुपए के भाव पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद इसके रेट में गिरावट दर्ज की गई और 17 जनवरी को यह गिरकर 51,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, मतलब 3700 रुपए तक की गिरावट। हालांकि बाद में सोने का बाजार कुछ संभला और 21 जनवरी को 24 कैरेट सोने के दाम 52800 रुपए तक हो गए।
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड भी हुआ सस्ता, यह हैं दाम

सोने में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर यह भी है कि एसजीबी (Sovereign Gold Bond) का भाव भी पिछली बार की तुलना में इस बार कम है। 11 जनवरी से 15 जनवरी, 2021 के बीच जारी किए गए एसजीबी की कीमत 5104 प्रति एक ग्राम थी, जो अब 192 रुपए सस्ता है। अब एक फरवरी से पांच फरवरी के बीच केंद्र सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक द्वारा जारी एसजीबी की ग्यारहवीं सीरीज की कीमत 4912 प्रति एक ग्राम तय की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो