scriptGold Price Today सोने के दाम में भारी गिरावट, 10 हजार से भी नीचे आया सोने के रेट | Gold Rates Lowest Rs 10000 Know Gold Price Todat | Patrika News
लखनऊ

Gold Price Today सोने के दाम में भारी गिरावट, 10 हजार से भी नीचे आया सोने के रेट

आठ महीने में अपने सबसे निचले स्तर (Gold Price Lowest Rs 10000) पर बिक रहा है सोना
जानिये आज किस रेट पर बिक रहा है सोना (Gold Price Today)
चांदी में भी आई भारी गिरावट, 68414 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचा दाम

लखनऊFeb 21, 2021 / 10:38 am

रफतउद्दीन फरीद

Gold Price

सोने का भाव

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. अगर आप सोना खरीदने का इरादा दखते हैं तो ये समय आपके लिये सबसे उपयुक्त है। इस समय सोना बीते 10 हजार रुपये से भी सस्ता (Gold Price Lowest Rs 10000) हो चुका है। बीते साल 56000 के उच्चतम रेट पर पहुंच चुका सोना इस समय 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच चुका है। वहीं चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है और चांदी प्रति किलोग्राम 68414 रुपये प्रति किलो (Gold Price Today) पहुंच गया है। इस गिरावट के बाद सोना आठ महीने के सबसे न्यूनतम स्तर पर आ चुका है। इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी सोना गिरावट के साथ ही बंद हुआ। जहां गुरुवार को सोना 46339 पर बंद हुआ था वहीं शुक्रवार को भी इसमें काफी गिरावट हुई। सोना 238 रुपये गिरकर 46101 रुपये पर जा पहुंचा।


चांदी में भी नरमी देखने को मिली। बीते सोमवार 15 फरवरी को चांदी का कारोबार 69246 रुपये प्रति किलो के रेट से शुरु हुआ, और 69514 पर बंद हुआ, लेकिन एक सप्ताह में इसके रेट में 1100 रुपये की कमी आयी। गुरुवार को चांदी 68700 रुपये पर बंद हुई, लेकिन शुक्रवार को 286 रुपये की गिरावट के साथ चांदी 68414 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।


2021 में सोना 4000 रुपये सस्ता

सोने की कीमत में लगातार गिरावट से यह उच्चतम स्तर से 10 हजार रुपये से भी ज्यादा नीचे के रेट पर बिक रहा है। सोने में कई महीनों से नरमी देखी जा रही है। 2021 में सोने में अब तक करीब 4000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। साल 2020 के अगस्त महीने में सोना अपने अब तक के रिकाॅर्ड स्तर पर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा था। पर उसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखी गई और अब यह 46 हजार रुपये से भी नीचे के रेट पर पहुंच चुका है। जानकार बताते हैं कि सोने में निवेश का यह सबसे बेहतर मौका है। एक माह बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में आभूषणों की खरीदारी से लेकर निवेश तक की जरूरतों को पूरा करने के लिये अभी सोने पर दांव लगाया जा सकता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y9mte

Home / Lucknow / Gold Price Today सोने के दाम में भारी गिरावट, 10 हजार से भी नीचे आया सोने के रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो