scriptGold Rate: सोने में निवेश का गोल्डन चांस, रिकॉर्ड से 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा सोना | Golden Chance to Invest in Gold Big Fall in Price | Patrika News
लखनऊ

Gold Rate: सोने में निवेश का गोल्डन चांस, रिकॉर्ड से 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा सोना

Golden Chance to Invest in Gold Big Fall in Price- सोने की गिरती कीमत ने सर्राफा बाजार में निवेशकों के लिए निवेश की राह और आसान कर दी है। त्योहारी सीजन को देखते हुए यह सोना खरीदने का सुनहरा मौका भी है।

लखनऊSep 27, 2021 / 09:35 am

Karishma Lalwani

Gold Rate

Gold Rate

लखनऊ. Golden Chance to Invest in Gold Big Fall in Price. कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाने के बाद आर्थिक गतिविधिवियां धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं। स्टॉक मार्केट में इसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है लेकिन सोने चांदी जैसी कीमतों के लिए नकारात्मक माहौल बन गया है। इसकी वजह से इन कीमती धातुओं पर मंदी का दबाव बन गया है। सोने रिकॉर्ड स्तर से 10 हजार रुपये नीचे आ गया है। हालांकि, सोने की गिरती कीमत (Gold Rate) ने सर्राफा बाजार में निवेशकों के लिए निवेश की राह और आसान कर दी है। त्योहारी सीजन को देखते हुए यह सोना खरीदने का सुनहरा मौका भी है। वाराणसी में 22 कैरट वाले शुद्धता के सोने की कीमत 4,313 रुपये प्रति एक ग्राम है। जबकि 24 कैरट की शुद्धता वाले सोने की कीमत 4,705 रुपये है। 10 ग्राम सोने की कीमत 47,050 रुपये है।
वाराणसी में पिछले 10 दिन के सोने की कीमत

तारीख22 कैरेट24 कैरेट
16 सितंबर4,6155,035
17 सितंबर4,5554,969
18 सितंबर4,5554,969
19 सितंबर4,5554,969
20 सितंबर4,5454,958
21 सितंबर4,5654,980
22 सितंबर4,4604,740
23 सितंबर4,4304,710
24 सितंबर4,4304,710
25 सितंबर4,4304,710
ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: खरीदारी का सुनहरा मौका, सोने की कीमत में बड़ा बदलाव, जानें आज के भाव
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81hq1w
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो