बढ़ा वेतन जनवरी 2022 से होगा लागू लोहिया संस्थान में करीब 2000 आउटसोर्सिंग कर्मचारी विभिन्न पदों पर काम कर रहे हैं। इनमें लगभग 250 नर्सिंग कर्मचारी है। इनका वेतन लगभग 10 वर्ष से नहीं बढ़ा था। कर्मचारी संगठन लगातार वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। जिस पर जून में शासन ने आदेश जारी किया। इस क्रम में संस्थान प्रशासन ने शासी निकाय की बैठक कर केवल नर्सिंग कर्मचारियों का वेतन 16500 रुपए से बढ़ाकर 18150 रुपए कर दिया है। यह बढ़ा हुआ वेतन जनवरी 2022 से लागू होगा।
यह भी पढ़ें
Free Ration : अगले तीन माह मिलेगा फ्री राशन, सीएम योगी का ऐलान
निदेशक व सीएमएस को कहा, धन्यवाद लोहिया संस्थान के सभी कर्मचारी तथा संगठन के पदाधिकारियों में खुशी की लहर है। संगठन अध्यक्ष रणजीत सिंह यादव, महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने संस्थान की निदेशक व सीएमएस को धन्यवाद दिया है। यह भी पढ़ें