scriptखुशखबरी- तीन जिलों में महिला बटालियन बनेगी- होंगी चार हजार भर्तियां | Good news - women battalions will be formed in three districts - 4000 | Patrika News

खुशखबरी- तीन जिलों में महिला बटालियन बनेगी- होंगी चार हजार भर्तियां

locationलखनऊPublished: Aug 05, 2019 08:51:27 pm

Submitted by:

Anil Ankur

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद लखनऊ, बदायूॅ एवं गोरखपुर में महिला बटालियन के गठन हेतु कुल 3786 पद के सृजन का निर्णयः अपर मुख्य सचिव, गृह

rajasthan police

Good news – women battalions will be formed in three districts – four thousand recruitments will be made


लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनपद लखनऊ, बदायूॅ एवं गोरखपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस बल की एक-एक महिला बटालियन के गठन का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। एक महिला वाहिनी के गठन हेतु कुल 1262 पद सृजित किये जाने है। इन तीनों जनपदों में तीन महिला वाहिनी के गठन हेतु कुल 3786 पद के सृजन का निर्णय लिया गया है।
खुशखबरी- तीन जिलों में महिला बटालियन बनेगी- होंगी चार हजार भर्तियां

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने आज यहां बताया कि प्रत्येक महिला बटालियन में सेनानायक का 01, उप सेनानायक 03, सहायक सेनानायक 09, शिविरपाल 01, निरीक्षक 24, उपनिरीक्षक 75, मुख्य आरक्षी 108, आरक्षी 842, एस0आई0(एम0) क्लर्क 5, ए0एस0आई0(एम0) 10, चतुर्थ श्रेणी(ओ0पी0) 16 व अन्य चतुर्थ श्रेणी के 57, आउटसोर्सिंग से चतुर्थ श्रेणी के 57, चिकित्साधिकारी 01, फार्मेसिस्ट 02, रेडियो निरीक्षक 01, रेडियो अनुरक्षण/केन्द्र अधिकारी 12, प्रधान परिचालक 33, सहायक परिचालक 02, कार्यशाला सहायक 01 व संदेश वाहक के 02, कुल 1262 पद सृजित किये जाने है।
संविदा कार्मिकों का वेतन 45 दिन के भीतर देने के निर्देश जुलाई माह का वेतन 15 अगस्त तक
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग के संविदा कर्मी उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के रीढ़ की हड्डी हैं। बिजली के सुचारू संचालन व निर्बाध एवं पर्याप्त आपूर्ति के लिए संविदा कर्मियों को दक्ष करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय, जिससे संविदा कर्मियों के साथ घटित होने वाली विद्युत दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि संविदा कर्मी फील्ड में कार्य के दौरान वर्दी जरूर पहनें, इससे अनुशासन के साथ कार्य के प्रति जवाबदेही पनपती है और लोगों का विश्वास भी बढ़ता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो