लांचिंग से पहले लीक हुए Google Pixel 7a ये खास फिचर्स, इस दिन होगा लांच
लखनऊPublished: Mar 17, 2023 09:53:14 pm
Google Pixel 7a : गूगल अपने Pixel सीरीज के नए स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी में है। हैंडसेट के कुछ खास फीचर्स लांचिंग डेट से पहले ही लीक हो गई है।


Google Pixel 7a
Google अपना I/O 2023 समिट 10 मई को आयोजित करने जा रहा है और इस बार गूगल के अन्य प्रोडक्ट्स से भी ज्यादा Google Pixel 7a की चर्चा है। गूगल के इस स्मार्टफोन को लेकर रोज कई तरह की जानकारियां इंटरनेट पर सामने आ रही हैं। पिछले 4 साल से यह समिट ऑनलाइन आयोजित की जा रही थी, लेकिन इस बार इसका आयोजन ऑफलाइन यानी फीजिकल रुप से ही किया जाना है। कंपनी इस Google Pixel 7a फोन को अपने आने वाले I/O 2023 समिट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि यह हैंडसेट गूगल पिक्सेल सीरीज का अपडेटेड वर्ज़न है। पिछले साल गूगल ने Pixel 6a नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था।